Mayawati
Mayawati  Social Media
राजस्थान

मासूमों की मौत पर गरमाई सियासत, CM गहलोत को बर्खास्त की मांग

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। राजस्थान में कोटा के जेके लोन हॉस्पिटल में नवजात शिशुओं की मौत के मामले पर राजनैतिक पार्टियों में बयानबाजी का दौर अभी भी जारी है और इस मामले पर अब सियासत तेज हो चली है, बयानबाजी में बात इतनी आगे बढ़ चली है कि, राज्‍य के मुख्‍यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग होने लगी है। आज शुक्रवार को एक बार फिर से बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कांग्रेस शासित राज्‍य के CM पर निशाना साधते हुए अशोक गहलोत की बर्खास्तगी की मांग की है।

क्‍या बोली मायावती?

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रह चुकी मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा- "राजस्थान में लगभग 100 माओं की कोख उजड़ जाने पर केवल अपनी नाराजगी जताने से काम नहीं चलेगा बल्कि इनको तुरन्त बर्खास्त करके वहाँ अपने सही व्यक्ति को सत्ता में बैठाना चाहिये। तो यह बेहतर होगा। वरना वहाँ और भी माओं की कोख उजड़ सकती है।"

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती का यह कहना भी है कि, मुख्यमंत्री गहलोत का कोटा मामले में अपनी कमियों को छिपाने के लिए गैर-जिम्मेदराना एवं असंवेदनशील रवैया अपनाना तथा अब राजनैतिक बयानबाजी करना, अति शर्मनाक और निन्दनीय है।

बता दें कि, अब मासूम बच्‍चों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 104 पर पहुंच गया है, जिससे देश में हाहाकार मचा है, केंद्र सरकार ने गहलोत सरकार की मदद का भरोसा जताया है और विशेषज्ञों की एक टीम को कोटा भेजा है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

कोटा में मासूमों की मौत मामले पर केंद्र की हाईलेवल टीम करेंगी जांच

इससे पहले भी बसपा अध्‍यक्ष मायावती ने ट्वीट के जरिए राज्‍य के CM अशोक गहलोत पर हमला बोला था कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत खुद और उनकी सरकार इसके प्रति अब भी उदासीन, असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदार बने हुए हैं, जो अति-निन्दनीय।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT