मंत्री गोविंद मेघवाल अपने क्षेत्र में कर रहे दौरा
मंत्री गोविंद मेघवाल अपने क्षेत्र में कर रहे दौरा Social Media
राजस्थान

मंत्री गोविंद मेघवाल अपने क्षेत्र में कर रहे दौरा, गहलोत सरकार के 4 साल के काम की दी जानकारी

Raj News Network

बीकानेर, राजस्थान। आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल अपने विधायकी क्षेत्र के दौरे पर हैं, जहां मंत्री गोविंद ने कांग्रेस कार्यालय में जनसुनवाई कर निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिये। वहीं गहलोत सरकार के चार साल पूरे होने पर चार साल में सरकार की तरफ से करवाए गये सभी विकास कार्यों की भी जानकारी दी। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ-साथ तहसीलदार गिरधारी सिंह, अधिशाषी अभियंता ओमप्रकाश रेगर, थानाधिकारी अरविन्द सिंह शेखावत सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

मंत्री गोविंद मेघवाल ने क्या कहा?

आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा की "वर्तमान में हमारी कांग्रेस पार्टी की सोच के साथ सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में हमारे जीवन का प्रत्येक क्षण का उपयोग विधानसभा क्षेत्र के विकास और जनता के हित के लिए किया जाता है इसलिए क्षेत्र को शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, बिजली व जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र को आगे बढ़ाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है" मंत्री गोविंद ने आगे कहा की अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी वर्गो के बेहतरी के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मंत्री ने कहा की नरेगा (MNREGA) से जुड़ी शहरी रोजगार गारंटी से शहरी बेरोजगारों को मदद मिलने व इंदिरा रसोई योजना के माध्यम से कोई भूखा नहीं सोए कि राज्य सरकार की संकल्पना साकार योजना के बारे में बताया।मंत्री गोविंद ने ब्लॉक के अधिकारियों से कहा कि वे ग्रामीणों को उनके लाभ की योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दें और आम जन की मदद करने के लिए पूरी सहनशीलता के भाव से काम करें ताकि ग्रामीण विकास के स्वप्नों को साकार करने में पूरी-पूरी भागीदारी सुनिश्चित हो, ग्रामीणों की पानी-बिजली, चिकित्सा, शिक्षा सहित जनहित के कई मुद्दों को लेकर आपदा मंत्री गोविंद राम ने जनसुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का हल करने के निर्देश दिए हैं।

राजस्थान में अगले साल होने विधानसभा के चुनाव का माहौल अभी से तैयार किया जा रहा है। भाजपा जन आक्रोश रैली के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है तो वही कांग्रेस सरकार के सभी विधायक और मंत्री अपने अपने क्षेत्रों में दौरे कर गहलोत सरकार की उपलब्धियां गिना रहें हैं। राजस्थान में अगले साल 2023 के अक्टूबर–नवंबर में चुनाव होने हैं। राजस्थान के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के भी विधानसभा चुनाव होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT