राजस्थान में विधायकों के भाव आसमान छू रहे हैं : सीएम अशोक गहलोत
राजस्थान में विधायकों के भाव आसमान छू रहे हैं : सीएम अशोक गहलोत Social Media
राजस्थान

राजस्थान में विधायकों के भाव आसमान छू रहे हैं : सीएम अशोक गहलोत

Author : Rishabh Jat

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि पहले विधायकों की कीमत 10-15 से लेकर 20 से 25 करोड़ थी। लेकिन, अब सत्र की तारीख तय होते ही भाव आसमान छू गया है और विधायकों को मुंह मांगा पैसा देने की बात सामने आ रही है। सीएम गहलोत ने बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया है और कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती भी भाजपा से मिली हुई हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का इस्तीफा अब तक नहीं होना अचरज भरा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव पर कांग्रेस नेता विधायकों का ठेका लेकर बैठे थे, उनके माध्यम से हॉर्स ट्रेडिंग की हो रही थी। गहलोत ने आरोप लगाया कि मोदी ने लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा दी हैं। सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है। गहलोत ने कहा कि राजस्थान में इन लोगों को मुंह की खानी पड़ेगी। यहां हम एकजुट है और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री गहलोत ने सचिन पायलट पर भी साधा निशाना

सीएम गहलोत ने सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि सचिन पायलट की नाराजगी है तो वह एआईसीसी में जाकर बैठते। पीसीसी आकर बात करते। लेकिन वे भाजपा की गोद में जाकर क्यों बैठे हैं? साथ ही पायलट खेमें के लिए कहा कि पता नहीं कितने नेताओं ने पहली किस्त ले ली है। हो सकता है कुछ ने पहली किस्त नहीं ली हो। ऐसे नेताओं से चाहूंगा कि वह वापस आ जाएं। सीएम के इस तीखे प्रहार के बाद राजस्थान की सियासत और गरमा गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT