सीकार में PM मोदी की विशाल जनसभा
सीकार में PM मोदी की विशाल जनसभा Raj Express
राजस्थान

सीकर में PM मोदी की विशाल जनसभा, क‍हा- कांग्रेस के नेताओं की 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • राजस्‍थान के सीकर में PM मोदी की विशाल जनसभा

  • संबोधन में PM मोदी ने लाल डायरी का किया जिक्र

  • लाल डायरी में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं

  • लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे : PM

राजस्‍थान, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में है। इस दौरान उन्‍होंने यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्‍होंने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कांग्रेस सरकार पर जोरदार हमला बोला।

लाल डायरी के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे :

सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा- कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान चलाई है और झूठ का बाजार चलाया है। झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है, राजस्थान की 'लाल डायरी'। कहते हैं इस 'लाल डायरी' में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि 'लाल डायरी' के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस 'लाल डायरी' का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये 'लाल डायरी' इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।

कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया :

इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष गठबंधन के नाम को लेकर आगे यह भी कहा कि, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने एक नया पैंतरा चलाया है, ये पैतरा है- नाम बदलने का। पहले के जमाने में कोई पीढ़ी या कंपनी बदनाम हो जाती थी तो तुरंत नया बोर्ड लगाकर लोगों को भ्रमित कर अपना धंधा पानी चलाने की कोशिश करती थी। कांग्रेस भी वहीं कर रही है। UPA के कुकर्म याद न आए इसलिए उसे बदलकर I.N.D.I.A कर दिया है।

अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या से विदेशियों से भारत में दखल देने की बात करते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या ये सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते? अगर इन्हें इंडिया की परवाह होती तो क्या गलवान में सेना के शौर्य को कटघरे में रखते? ये वहीं चेहरे हैं, जो आतंकी हमले होने पर दुनिया के सामने रोते थे कुछ नहीं करते थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT