राजस्थान के दौसा में PM मोदी
राजस्थान के दौसा में PM मोदी  Social Media
राजस्थान

राजस्थान के दौसा में PM मोदी ने विकास कार्यों की दी सौगात, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का किया उद्घाटन

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान के दौसा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को 18,100 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया एवं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दिल्ली-दौसा-लालसोट खंड का उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौसा में राष्ट्रीय सड़क परियोजना प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे।

इस मौके पर PM मोदी ने कहा- आज दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है। ये देश के सबसे बड़े और सबसे आधुनिक एक्सप्रेस-वे में से एक है। ये विकसित भारत की एक और भव्य तस्वीर है। मैं दौसावासियों और देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है। इस निवेश से राजस्थान को काफी लाभ होने वाला है।

जब ऐसी आधुनिक सड़कें, आधुनिक रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, मेट्रो और एयरपोर्ट बनते हैं तो देश की प्रगति को गति मिलती है। इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, उससे भी अधिक निवेश को आकर्षित करता है। बीते 9 वर्षों से केंद्र सरकार भी निरंतर इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत बड़ा निवेश कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और Western Dedicated Freight Corridor, ये राजस्थान की, देश की प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने वाले हैं। ये प्रोजेक्ट्स, आने वाले समय में राजस्थान सहित इस पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने वाले हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पर्यटकों के लिए राजस्थान का आकर्षण और बढ़ जाएगा :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा- इस आधुनिक कनेक्टिविटी का लाभ सरिस्का टाइगर रिजर्व, केवलादेव और रणथम्भोर नेशनल पार्क, जयपुर, अजमेर जैसे अनेक पर्यटक स्थलों को भी होगा। देश और विदेश के पर्यटकों के लिए राजस्थान पहले ही आकर्षक रहा है, अब इसका आकर्षण और बढ़ जाएगा।

बता दें कि, दिल्ली-वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे के फेंज 1 का शुभारंभ होने से अब दिल्ली से जयपुर जाने तक का सफर आसान हो जाएगा, इस दौरान अब दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने में पांच घंटे नहीं बल्कि लगभग 3 घंटे का समय लगेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT