किसानों के लम्बित बीमा क्लेम का करें शीघ्र निस्तारण : उषा शर्मा
किसानों के लम्बित बीमा क्लेम का करें शीघ्र निस्तारण : उषा शर्मा Social Media
राजस्थान

किसानों के लम्बित बीमा क्लेम का करें शीघ्र निस्तारण : उषा शर्मा

News Agency

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) की मुख्य सचिव उषा शर्मा (Chief Secretary Usha Sharma) ने किसानों के लम्बित बीमा क्लेम के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं। श्रीमती शर्मा सोमवार को शासन सचिवालय स्थित अपने कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि बीमा कम्पनियों से सम्पर्क कर किसानों को मुआवजा दिलवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाए।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने निर्देश दिए है कि खरीफ-2022 में फसल कटाई का ऑनलाइन रिकार्ड शतप्रतिशत होना चाहिए। इसके लिए कृषि अधिकारी अपने जिला कलक्टरों से समन्वय स्थापित करें। बैठक में कृषि विभाग के आयुक्त कानाराम ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत गत तीन वर्षो में अब तक 16 हजार करोड़ के बीमा क्लेम वितरित किये जा चुके हैं।

इस वर्ष खरीफ -2022 में लगभग 2.20 करोड़ की फसल बीमा पॉलिसियां सृजित की जा चुकी हैं, इसके तहत 66 लाख हैक्टेयर क्षेत्र का बीमा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानसून के दौरान अतिवृष्टि से जल भराव के कारण जिन किसानों की फसल खराब हुई है ओर नुकसान हुआ है। उनका सर्वे का कार्य भी जारी है। सर्वे के उपरान्त किसानों को फसल खराबी का उचित मुआवजा शीघ्र ही दिलवाया जायेगा। बैठक में सहकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रेया गुहा भी उपस्थित थीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT