ई एक्सपोर्ट हाट
ई एक्सपोर्ट हाट Raj Express
राजस्थान

राजस्थान में ई-कॉमर्स निर्यात को बढ़ावा देने के लिए 'ई एक्सपोर्ट हाट' का आयोजन

News Agency, राज एक्सप्रेस

जयपुर, राजस्थान। प्रदेश सरकार का निर्यात को एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर ले जाने का लक्ष्य है और इसके प्रोत्साहन के लिए राजस्थान निर्यात संवर्धन परिषद (आरईपीसी) द्वारा विभिन्न विदेशी चैम्बर्स आदि के साथ एमओयू किये गए हैं।

राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा ने आयोजित एक दिवसीय व्यावहारिक प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम 'ई एक्सपोर्ट हाट' में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेते हुए आज यहां यह जानकारी दी। श्री अरोड़ा ने बताया कि निर्यात को एक लाख करोड़ रुपये से ऊपर ले जाने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा आरईपीसी के संस्थागत एवं आधारभूत ढ़ाचे को विकसित करने एवं एक्सपोर्ट हेल्पलाइन विकसित करने का निर्णय राज्य बजट में लिया लिया गया है। जिसके तहत कार्यालय आयुक्त उद्योग विभाग में ही आरईपीसी कार्यालय तैयार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2020 में राजस्थान लैंड लॉक्ड स्टेट््स की श्रेणी में प्रथम स्थान पर था। राज्य सरकार की सहज औद्योगिक नीतियों के चलते वर्ष 2021-22 में राज्य के निर्यात में लगभग 37 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई एवं वर्ष 2022-23 में इसमें आठ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

आरईपीसी सीईओ पी आर शर्मा ने कहा कि सभी को आरईपीसी की सदस्यता लेने और देश से निर्यात को बढ़ावा देने में अपना सहयोग करने का आ्रवान किया। उन्होंने कहा कि आरईपीसी द्वारा राज्य के निर्यातकों को ई-कॉमर्स उपलब्धता कराने के उद्देश्य से अमेजान एक्सपोर्ट के साथ मिलकर यह कार्यशाला आयोजित की गई है। इस कार्यशाला में आने वाले सभी उद्यमियों, निर्यातकों एवं भावी निर्यातकों को इसका लाभ प्राप्त होगा। वर्तमान में ई-कॉमर्स का योगदान लगभग 20 प्रतिशत है जो आगामी वर्षों में और भी अधिक बढ़ेगा।

कार्यक्रम के दौरान अमेजन सेलर सर्विसेज के इंटरनेशनल पब्लिक पॉलिसी के वरिष्ठ प्रबंधक प्रसन्ना कार्ति, अमेजन ग्लोबल सेलिंग की न्यू सेलर रिक्रूटमेंट की हेड दिव्या चौधरी और प्रोडक्ट लीडर सुरभि जैसलवाल ने भी संबोधित किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT