रसद विभाग की टीम पर हमला
रसद विभाग की टीम पर हमला Social Media
राजस्थान

Rajasthan: अजमेर में कार्रवाई करने पहुंची रसद विभाग की टीम पर लोगों ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल DSO

Priyanka Yadav

Rajasthan News: देश में बदमाश बेखौफ हो चुके हैं। बदमाशों में पुलिस और कानून का डर खत्म हो गया है। ऐसे में जिलों में कार्रवाई करने पहुंच रही पुलिस और कई टीम पर लोग उल्टा हमला कर रहे है। कई जगहों से लगातार उल्टा हमला करने के मामले सामने आ रहे हैं। अब ऐसी ही एक और खबर राजस्थान के अजमेर से सामने आई है।

अजमेर में कार्रवाई करने पहुंची थी टीम

मिली जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के अजमेर में कार्रवाई के लिए गई रसद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में डीएसओ समेत कई कर्मचारी घायल हो गए है। इस हमले में डीएसओ (DSO) को गंभीर चोटें आई हैं। उनका अस्पताल में उपचार जारी है।

अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना पर पहुंची थी टीम

बताया जा रहा है कि, जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना टीम को मिली थी। जिसके बाद टीम वहां कार्रवाई करने पहुंची जिसे ही टीम वहां मौजूद ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ करने लगी वैसे ही वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने अजमेर रसद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान जिला रसद अधिकारी की पिटाई कर दी और वे गंभीर घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम

इस घटना की सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना प्रभारी, एएसआई, टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई। यहां थाना अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई है और दबिश दी जा रही है।

आपको बताते चले कि, देश-प्रदेश से लगातार हमले करने की खबर सामने आ है। बदमाशों, माफिया के इतने ज्यादा हौसले बुलंद हैं कि वे खुलेआम हमले करने से बाज नहीं आ रहा है और ऐसे में शासन प्रशासन को ताक में रखते हुए शासकीय वन भूमि पर खुलेआम अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT