सचिन पायलट ने दिया बयान
सचिन पायलट ने दिया बयान  Social Media
राजस्थान

पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के धरना प्रदर्शन पर सचिन पायलट ने दिया बयान

Deeksha Nandini

राजस्थान। जयपुर में वीरांगनाएं मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर धरना दे रहीं थीं। 2019 में पुलवामा के शहीदों की पत्नियों के प्रदर्शन पर सियासत गरमा रही हैं। बीजेपी ने इस मामले को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ आज जयपुर में प्रदर्शन भी किया था जिसमे विरोध रैली के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओ समेत नेताओं को भी हिरासत में ले लिया था। जिसके बाद हाल ही में सचिन पायलट का इस मामले में बयान सामने आया हैं।

सचिन पायलट ने दिया बयान :

विगत दिवस से राजस्थान की चर्चा में शुमार वीरांगनाओं की धरना प्रदर्शन पर आज बीजेपी के प्रदर्शन के बाद हाल ही में सचिन पायलट का बयान सामने आया हैं। अपने बयान में सचिन पायलट ने कहा कि,"वीरांगनाओं को लेकर अगर राजनीति होती है तो मैं उसको गलत मानता हूं। मैं सैनिकों की शहादत को नमन करता हूं। जनता ही जनार्धन है, तो जनता के सामने खुलकर बात रखनी चाहिए। मुलाकात और संवाद करके चीजों का हल निकल सकता है"

यह हैं वीरांगनाओ की मांग :

पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले वीर जवानों की वीरांगनाओ की मांग यह थी कि, 2019 के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 3 जवानों की वीरांगनाएं बीते 28 फरवरी से प्रदर्शन कर रहीथी। उनकी सीएम गहलोत से यह मांग थी कि, सीएम गहलोत से मुलाकात का समय मांग रही थीं। उनकी मांग है कि न सिर्फ उनके बच्चों, बल्कि उनके रिश्तेदारों को भी अनुकंपा के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाए।

बता दें यह धरना प्रदर्शन का सिलसिला लगभग बीते एक हफ्ते से चल रहा हैं। जिसमे वीरांगनाओ की आवाज मुखर करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ भाजपा ने आंदोलन शुरू किया था। जिसे आज स्थानीय सैन्य बल के द्वारा रोक दिया गया साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओ और नेताओ को हिरासत में ले लिया गया।

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT