Rajasthan weather News
Rajasthan weather News Social Media
राजस्थान

Rajasthan weather News: राजस्थान के इन 24 जिलों में मौसम का अलर्ट, ऑरेंज के साथ येलो अलर्ट जारी

Deeksha Nandini

Rajasthan weather News: राजस्थान में एक बार मौसम करवट लेने वाला हैं। राजस्थान में अब फिर से पचिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया हैं जिसकी वजह से मौसम विभाग के दवारा राजस्थान के 50 जिलों में से 24 में बारिश का अलर्ट जारी किया गया हैं। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए अलर्ट जारी किया गया है जिसमे 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और वहीँ 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं।

इन जिलों में हैं ऑरेंज अलर्ट जारी :

राजस्थान में एक बार तूफानी बारिश और ओलावृष्टि की सम्भावना जताई जा रही हैं, ऐसे में राजस्थान मौसम विभाग ने राजस्थान के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हैं। इन इलाकों में मौसम विभाग के मुताबिक कई जगह ओलावृष्टि हो सकती है। जिससे फसलों को काफी नुकसान भी हो सकता है। इसमें करौली, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, चूरू और बीकानेर जिले शामिल है। इसके अलावा जैसलमेर जिले के कुछ हिस्से भी येलो अलर्ट के दायरे में है।

इन जिलों में हैं येलो अलर्ट जारी :

मौसम विभाग के अनुसार जिन इलाकों में येलो अलर्ट है वहां तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राजस्थान के इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया हैं: जिसमें दक्षिण राजस्थान के डूंगरपुर और बांसवाड़ा शामिल है। हाड़ौती क्षेत्र के बारां और झालावाड़ जिलों में भी येलो अलर्ट है। दौसा और राजसमंद के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जालौर, नागौर, पाली जिले शामिल है। इसके अलावा उत्तरी राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में भी येलो अलर्ट है।

बता दें, मौसम विभाग की ओर से आगामी संभावनाओं को लेकर अलग अलग अलर्ट जारी किए जाते है। जिसमे येलो अलर्ट का संकेत होता हैं कि, मौसम में बहुत ज्यादा खतरा नहीं हैं। लेकिन फिर भी अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि किसी भी समय मौसम बिगड़ सकता है। वही ऑरेंज अलर्ट का संकेत थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की इसका मतलब है कि खतरे के हालात बन रहे है। ज्यादा बारिश या ओलावृष्टि से उस इलाके में नुकसान भी हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT