जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दे रहे बेरोजगारों को हटाया
जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दे रहे बेरोजगारों को हटाया Social Media
राजस्थान

जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दे रहे बेरोजगारों को हटाया

Author : News Agency

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपनी मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना दे रहे बेरोजगारों को आज पुलिस ने हटा दिया। बेरोजगार सुबह अपनी मांगों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के आगे पहुंच गये और धरने पर बैठ गये। धरने पर बैठे बेरोजगारों ने कहा कि उन्हें चाहे जेल में डाल दे, लेकिन वे अपनी मांगों को लेकर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को बेरोजगारों की भी बात सुननी चाहिए।

बाद में पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया उनके अड़े रहने पर कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहन में भरकर ले गई और कई को खदेड़ दिया। इसके बाद मीडिया के सामने आये कुछ बेरोजगारों ने कहा कि पुलिस कई बेरोजगारों को गाड़ी में ले गए, उन्हें बताया जाना चाहिए कि उन्हें कहां ले जाया गया हैं। हम शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे थे और रास्ता भी जाम नहीं किया था, इसके बावजूद उन्हें यहां से हटा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर गत 13 जून को धरना शुरु किया और इसके अगले दिन वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चल रही सरकार के मंत्रियों की जनसुनवाई में अपनी बात रखने के लिए जाना चाहा, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया था। बेरोजगार टेक्नीकल हैल्पर के पद बढ़ाकर छह हजार करने, सरकारी नौकरियों में अन्य राज्यों का कोटा निर्धारित करने और निजी क्षेत्र में स्थानीय लोगों को आरक्षण देने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT