आज अनशन पर सचिन पायलट
आज अनशन पर सचिन पायलट Social Media
राजस्थान

राजस्‍थान का सियासी पारा हाई- हाईकमान की चेतावनी के बावजूद आज अनशन पर सचिन पायलट

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। कांग्रेस शासित राज्‍य राजस्थान सरकार कुछ दिनों ही ठीकठाक रहने के बाद कुछ न कुछ मामले पर संकट गहरा जाता है। इस बीच राजस्‍थान की राजनीति एक बार फिर चर्चा में बनी है और सियासी पारा बेहद हाई नजर आ रहा है। अपनी ही सरकार के खिलाफ राज्‍य के पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट ने मोर्चा खोला है। इस दौरान आज मंगलवार को सचिन पायलट अनशन पर बैठे हैं।

शहीद स्मारक पर पायलट का अनशन :

दरअसल, पार्टी हाईकमान की ओर से चेतावनी के बावजूद भी आज सचिन पायलट अनशन पर बैठने जा रहे है, वे सुबह 11 बजे से शहीद स्मारक पर अपना शुरू करेंगे, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। अनशन में तकरीबन 5 हजार से ज्यादा समर्थकों के शामिल होने की खबर है। कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने वसुंधरा राजे सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर एक दिन के लिए अनशन पर बैठने का फैसला किया। इस दौरान सचिन पायलट के अनशन स्थल जयपुर के शहीद स्मारक पर पोस्टर लगा है, जिसमें मुख्य फोकस वसुंधरा राजे को बनाया है। अनशन को लेकर कई नेताओं की प्रतिक्रिया भी आई है।

सचिन पायलट का अनशन पार्टी हितों के खिलाफ है। मैं पिछले 5 महीनों से एआईसीसी का प्रभारी हूं, लेकिन उन्होंने इस मुद्दे पर मुझसे कभी बात नहीं की। मैं शांत संवाद की अपील करता हूं।
राजस्थान के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा
राजस्थान सरकार का अंतर्कलह चरम पर है। जिस व्यक्ति ने सरकार के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाई थी आज वे अनशन पर हैं और सहारा ले रहे हैं पूर्ववर्ती सरकार का। उनके मन में अपने अपमान और इस सरकार के भ्रष्टाचार की पीड़ा है। सचिन पायलट हाईकमान को खुली चुनौती दे रहे हैं। उनका दिन भर का अनशन कांग्रेस सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। कांग्रेस ने देश भर में अपनी पकड़ खो दी है।
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर

राजस्थान पर 5 लाख करोड़ का कर्ज :

तो वहीं, राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा का ट्वीट आया है, जिसमें उन्‍होंने सचिन पायलट के अनशन का समर्थन किया और कहा- आज अगर राजस्थान को किसी ने लुटा है तो वो वसुंधरा जी और अशोक गहलोत जी का अटूट गठबंधन है, जिसके कारण राजस्थान पर देश में सबसे ज्यादा 5 लाख करोड़ का कर्ज है। मैं इस बात को हमेशा से कहता आ रहा हूं की कांग्रेस और भाजपा का अटूट गठबंधन है। अब तो खुद इनके नेता कह रहे हैं की गहलोत जी, और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं। ये बेहद गंभीर मामला है. बेहद भयावह भी है. आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है। मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान सचिन पायलट जी इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT