सचिन पायलट की "हाथ से हाथ जोड़ो" यात्रा
सचिन पायलट की "हाथ से हाथ जोड़ो" यात्रा  Social Media
राजस्थान

सचिन पायलट की "हाथ से हाथ जोड़ो" यात्रा का आज से आरंभ, नागौर में किसान रैली

Akash Dewani

नागौर, राजस्थान। राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का आरंभ आज नागौर से किसान रैली को संबोधित कर आरंभ करेंगे। पायलट अपने निवास से नागौर के लिए निकल चुके हैं। सचिन पायलट इस साल के अंत में होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी और खुद के लिए समर्थन जुटाने के लिए निकलेंगे।

23 जनवरी को बजट सत्र से पायलट 16 जनवरी को नागौर,17 जनवरी को हनुमानगढ़ के पीलीबंगा, 18 जनवरी को झुंझुनूं के गुढ़ा,19 जनवरी को पाली के बाली और 20 जनवरी को जयपुर में जन सभा और किसान सभा समेत अन्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट की इस यात्रा को कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए एक संदेश और सचिन पायलट के शक्तिप्रदर्शन के तौर पर माना जा रहा है।

आज नागौर से किसान रैली से यात्रा की शुरुआत

राजस्थान में सचिन पायलट आज नागौर से अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे।आज यात्रा के पहले दिन वो नागौर में किसान रैली को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट का जयपुर से परबतसर जाते व्यक्त बगरू, पडासोली, दूदू में कार्यकर्ताओ ने भव्य स्वागत किया। संबोधन दोपहर को परबतसर के नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा। इसके बाद सचिन पायलट शाम 5 बजे नागौर जिले के खरनाल में तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे।यहां से पायलट नागौर सर्किट हाउस जायेंगे जहा वे पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। रात को 10 बजे बिकानेर में विश्राम करेंगे।

बिकानेर में कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात

17 जनवरी को बिकानेर से यात्रा की शुरूआत होगी।कल सुबह 8 बजे वो बीकानेर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वह कार्यक्रम के अगले स्थान जिला हनुमानगढ़ जाएंगे। हनुमानगढ़ में 12 बजे वो पीलीभंगा के पुरानी धान मंडी में सान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 4 बजे के आस–पास जिले के ही अमरपुरा के भद्रकाली मंदिर में दर्शन करेंगे।इसके बाद सचिन पायलट हनुमानगढ़ सर्किट हाउस में शाम 6 बजे कार्यकर्ताओं और आमजनों से मुलाकात करेंगे।

23 जनवरी से बजट सत्र

राजस्थान में 23 जनवरी को मुख्यमंत्री गहलोत विधानसभा सदन में राज्य के आम बजट को पेश करेंगे। लेकिन बजट से पहले सचिन पायलट की इस यात्रा को उनके शक्तिप्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। कांग्रेस आलाकमान और सीएम गहलोत को संदेश इस यात्रा के मुख्य उद्देश्यों में से एक हो सकता हैं। कांग्रेस सचिव जयराम रमेश ने बताया था की गहलोत और पायलट के बीच कोई मनमुटाव नहीं है लेकिन राजस्थान की राजनीति के गलियारों में उनके मतभेद की चर्चा अभी भी चल रही हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT