Sukhdev Singh Gogamedi was shot dead in Jaipur
Sukhdev Singh Gogamedi was shot dead in Jaipur Raj - Express
राजस्थान

Rajasthan Crime News : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या

Himanshu Singh

हाइलाइट्स

  • सुखदेव गोगामेड़ी पर दो बदमाशों ने चलाई गोलियां।

  • मेट्रो मास अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।

  • पद्मावत और आनंदपाल एनकाउंटर के समय प्रदर्शन में शामिल थे।

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। सुखदेव गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके साथ मौजूद गनर को भी गोली लगी है। सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सुरक्षाकर्मी ने एक हमलावर को गोली मार दी है, जिससे कि उसकी मौत हो गई है। उसकी पहचान नवीन शक्तावत के रूप में कि गई है।

जानकारी के मुताबिक, जयपुर के श्याम नगर में सुखदेव सिंह का घर है। मंगलवार की दोपहर उनके घर पर दो बदमाश पहुंचे। सुखदेव सिंह जैसे ही सामने आए उन्हें गोलियों से भून दिया गया। उन्हें 4 गोलियां मारी गई हैं। गोली मारने के बाद बदमाश भाग निकले। बदमाशों ने एक कार को रोककर रोकने का प्रयास किया तो ड्राइवर भाग निकला। इसी दौरान पीछे से आ रही स्कूटी सवार को गोली मारी स्कूटी लेकर फरार हो गए।

लॉरेंस गैंग से मिली थी धमकी

बता दें कि लॉरेस विश्नोई गैंग के संपत नेहरा ने पूर्व में धमकी दी थी। जिसको लेकर जयपुर पुलिस को ज्ञापन भी दिया गया था। जयपुर पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे अरसे से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। जिसके उन्होंने बाद में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना से के नाम से अलग संगठन बना लिया था और गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे। 2017 में पद्मावत फिल्म की शूटिंग दौरान संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा था। वहीं आनंदपाल एनकाउंटर केस के दौरान हुए प्रदर्शन में भी शामिल थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT