Sonia Gandhi Will File Nomination For Rajya Sabha Elections
Sonia Gandhi Will File Nomination For Rajya Sabha Elections Raj Express
राजस्थान

जयपुर पहुंची सोनिया गांधी, राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जयपुर पहुंची।

  • पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले, एनडीए सरकार अब होगी सतर्क।

Sonia Gandhi Will File Nomination For Rajya Sabha Elections : जयपुर। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी राजस्थान से आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ जयपुर पहुंच गई हैं। लोकसभा सांसद के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद 77 वर्षीय नेता का उच्च सदन में यह पहला कार्यकाल होगा।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के जयपुर से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर राजस्थान के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा, वह किसी भी राज्य में जा सकती थीं और राज्यसभा सदस्य बन सकती थीं, लेकिन अगर उन्होंने राजस्थान को चुना है। राजस्थान की चर्चा पूरे देश में होगी। इतना अनुभवी व्यक्ति यहां अपना नामांकन दाखिल करने आ रहा है...आप कल्पना कर सकते हैं कि, हम सभी कितने गौरवान्वित हैं। एनडीए सरकार भी अब सतर्क होगी।

सोनिया गांधी के जयपुर, राजस्थान से राज्यसभा नामांकन दाखिल करने पर विपक्ष के नेता टीका राम जूली ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर सोनिया गांधी आज राजस्थान आ रही हैं और नामांकन दाखिल कर रही हैं, तो यह हमारे और पूरे राजस्थान के लिए गर्व की बात होगी। यह एक ऐतिहासिक क्षण है।"

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "प्रदेश कांग्रेस कमेटी, एलओपी, हमारे प्रभारी और सभी नेताओं ने सोनिया गांधी से आग्रह किया था कि, अगर वह राज्यसभा चुनाव लड़ने का फैसला करती हैं तो वे राजस्थान से नामांकन दाखिल करें। हमारे सभी विधायक आज जयपुर में हैं...यहां से जो भी उम्मीदवार होगा वह जीतेगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT