भरतपुर में युवाओं को रोजगार प्रदान किया
भरतपुर में युवाओं को रोजगार प्रदान किया Social Media
राजस्थान

राज्य सरकार युवाओं और छात्रों को केन्द्र में रखकर बना रही है नीतियां : अशोक गहलोत

News Agency, राज एक्सप्रेस

भरतपुर, राजस्थान। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में महंगाई और बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्याएं बताते हुए कहा है कि राज्य सरकार युवाओं और छात्रों को केन्द्र में रखकर नीतियां बना रही है।

श्री गहलोत ने आज भरतपुर में मेगा जॉब फेयर के शुभारंभ समारोह को संबोधित करते कहा कि राज्य सरकार युवाओं को आधुनिक तकनीकी शिक्षा देने तथा उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। राज्य में 100 से भी अधिक जॉब फेयर आयोजित करने का कार्य राज्य सरकार कर रही है।

श्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में आयोजित हो रहे जॉब फेयर में युवा पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं तथा उन्हें नौकरियां मिल रही हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद किया एवं रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को ऑफर लैटर प्रदान तथा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को चौक प्रदान किये।

इस अवसर पर गहलोत ने नए एमएसएमई कानून के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन, नए उद्यमियों को ब्याज-मुक्त ऋण, हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपये के एमओयू से लगभग 10 लाख रोजगार उत्पन्न होने की संभावना, जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों, बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अप्रेल से 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज, राज्य में 100 से अधिक गल्र्स कॉलेज सहित 303 कॉलेज खोलने, 500 बालिकाओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने तथा राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के माध्यम से 500 युवाओं को विदेशों में नि:शुल्क पढऩे का अवसर मिलने का जिक्र भी किया।

उन्होंने प्रदेश में दिव्यांगजन, विधवा एवं बुजुर्ग सहित लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन, बजट में किसानों को 2000 यूनिट तथा घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली नि:शुल्क उपलब्ध करवाने, इंदिरा रसोई योजना से आमजन को 8 रूपए में पौष्टिक भोजन प्राप्त होने के साथ शहीदों के परिवार की सुरक्षा और उनका सम्मान का जिक्र करते कहा कि शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं, भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा सदैव संवेदनशीलता के साथ काम किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT