राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार
राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार  Social Media
राजस्थान

राजस्थान के पाली में सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 14 डिब्बे पटरी से उतरे

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास आज सोमवार को एक ट्रेन हादसा हो गया है, यहां सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे बेपटरी हो गए यानी पटरी से उतर गए।

हादसे में 24 यात्री हुए घायल :

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास ट्रेन हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे के आस-पास हुआ, इस दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए है। हालांकि, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, लेकिन 24 यात्री घायल हुए हैं, जिसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।

हादसा की जांच में जुटे प्रशासनिक अफसर :

हादसे के बाद जैसे ही सूचना मिली तो मौके पर मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे और फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। साथ ही घटनास्‍थल पर रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच में जुटे हुए है। बताया गया है कि, सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी, रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी और फिर 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट ट्रेन हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान ट्रेन हादसे का पता लगने के बाद स्काउट के गोविंद मीना, जितेंद्र भाटी सहित कई अधिकारी भी घटनास्‍थल पहुंचे है।

मिली जानकारी के अनुसार , जिस वक्‍त ट्रेन हादसा हुआ, उस दौरान ज्यादातर यात्रियों की नींद लगी हुई थी। हादसे के बाद सभी घबरा गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। तो वहीं, ट्रेन के एस3 से एस5 तक के डिब्बे तो पूरी तरह से पलट गए थे। इस दौरान ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। इसके अलावा ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे, ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT