निजी उद्योग के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कई कदम: राजनाथ
निजी उद्योग के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कई कदम: राजनाथ Twitter
भारत

निजी उद्योग के साथ साझेदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कई कदम: राजनाथ

Author : Priyanka Sahu

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित हुए एयरो इंडिया शो का आज आखिरी दिन है और आज 5 फरवरी को एयरो इंडिया 2021 के तहत आयोजित किए गए स्टार्ट एप मैराथन कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिस्सा लिया। यहां, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया 2021 में 'स्टार्टअप मंथन' को संबोधित किया।

3 प्रमुख स्तंभों पर आधारित है स्टार्ट अप इंडिया :

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा- भारत ने एक महत्वाकांक्षी स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम को शुरू किया, जो कि पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण कॉल पर था। इस कार्यक्रम की शुरुआत युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से की गई थी- भारतीय लोकाचार में निपुणता और उद्यमशीलता की भावना।

स्टार्टअप मंथन में राजनाथ सिंह ने बताया- यह कार्यक्रम कोरोना के बाद हमारे क्षमता को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। स्टार्ट अप इंडिया तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित था-

(i) सिम्पलीफिकेशन एंड हैंडहोल्डिंग

(ii) फंडिंग एंड इंसेंटिव

(iii) इंडस्ट्री एकेडमी ऑफ पार्टनरशिप

आज के कार्यक्रम में 41,000 से अधिक स्टार्ट-अप्स का पारिस्थितिकी तंत्र है और उनके द्वारा रिपोर्ट की गई 4.7 लाख नौकरियां हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

'स्टार्टअप मंथन' में राजनाथ सिंह द्वारा कहीं गई बातें-

  • फंड ऑफ फंड्स स्कीम के जरिए 384 स्टार्ट-अप्स में 4,500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। ऐसे पारिस्थितिकी तंत्र में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि, हमारी अर्थव्यवस्था जल्द ही इन स्टार्ट-अप द्वारा संचालित होने जा रही है।

  • हमारी सरकार पूरी तरह से सचेत है कि, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में नवीनतम प्रवेशकों के रूप में स्टार्टअप्स को अतिरिक्त धक्का की आवश्यकता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हमने निजी उद्योग के साथ इस साझेदारी को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

  • स्टार्ट-अप इको-सिस्टम द्वारा विकसित प्रौद्योगिकियों को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता भारतीय सेना की परिचालन और युद्ध क्षमताओं के लिए गुणक के रूप में कार्य करती हैं। यह रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 के नवीनतम संस्करण में उजागर किया गया है।

  • भारत की सामरिक स्वायत्तता को बनाए रखने के लिए रक्षा उपकरणों के निर्माण में आत्मनिर्भरता एक महत्वपूर्ण कारक है। IDEX पहल हमारे देश में निर्मित सबसे प्रभावी और अच्छी तरह से निष्पादित रक्षा स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी प्रणालियों में से एक के रूप में सामने आती है।

  • डिफेंस इंडिया स्टार्ट-अप चैलेंज (DISC) में 1200 से अधिक स्टार्ट-अप और इनोवेटर्स ने हिस्सा लिया है। DISC चुनौतियों के तहत 30 तकनीकी क्षेत्रों में 60 से अधिक स्टार्ट-अप है।

  • एयरोस्पेस क्षेत्र में ही 300 से अधिक स्टार्ट-अप्स वर्तमान में लगे हुए हैं और IDEX 10 स्टार्ट-अप्स के तहत 100 करोड़ रुपये के उत्पाद विकसित किए गए हैं जिन्हें आपके सामने एयरो इंडिया 21 में प्रदर्शित किया गया है।

  • मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि, एयरो इंडिया में भाग लेने वाले 45 MSME को पहले ही 203 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं। यह एक बहुत अच्छी खबर है और मुझे यकीन है कि, आने वाले समय में यह और बढ़ेगा।

  • स्टार्ट-अप मंथन उद्योग के नेताओं और व्यावसायिक निर्णय निर्माताओं के लक्षित दर्शकों को अपनी क्षमताओं, उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन करने के लिए स्टार्ट-अप के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करने जा रहा है।

  • iDEX ओपन चैलेंज पहल हमारे राष्ट्र की सैन्य क्षमता को मजबूत करने के लिए अपनी तकनीकी क्षमताओं का उपयोग करने के लिए प्रपोज करने के लिए इनोवेटर्स के लिए अवसर पैदा करती है। कोई भी ऐसा विचार जिसके साथ रक्षा और एयरोस्पेस का उपयोग किया जा सकता है, इस पहल के तहत आवेदन कर सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT