बंगाल को न बंटने-टूटने देंगे और सोनार बांग्ला के सपना साकार करेंगे: राजनाथ
बंगाल को न बंटने-टूटने देंगे और सोनार बांग्ला के सपना साकार करेंगे: राजनाथ Twitter
भारत

बंगाल को न बंटने-टूटने देंगे और सोनार बांग्ला के सपना साकार करेंगे: राजनाथ

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में भाजपा के वरिष्ठ नेता ममता दीदी को निशाने पर लेते हुए जोरदार चुनावी प्रचार प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बंगाल के स्वरूपनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान राजनाथ सिंह ने बताया- चाहे तृणमूल की सरकार हो या फिर वामपंथी दलों की सरकार रही हो पश्चिम बंगाल का विकास नहीं हुआ है। ममता दी कहती हैं कि मायनॉरिटी के लोगों एकजुट हो जाओ, जिस बंगाल में सुभाष चंद्र बोस जैसे नेताओं ने देश की एकता के लिए काम किया वहाँ की मुख्यमंत्री कहती हैं कि, अल्पसंख्यकों एकजुट हो जाओ। क्या ऐसा कहना किसी राजनेता को शोभा देता है। तृणमूल के लोग समाज को तोड़ देना चाहती है।

जयश्रीराम अभिवादन से तृणमूल को नाराजगी :

राजनाथ सिंह ने कहा, ''जय श्री राम अभिवादन का तरीक़ा है मगर तृणमूल को इससे भी नाराज़गी है। ममतादी आपकी पार्टी ने इस बंगाल की धरती को छला है। यह चैतन्य महाप्रभु और महर्षि अरविंद की धरती है। हम बंगाल का विकास लेना चाहते हैं। भारतीय सेनाओं ने भारत का मस्तक नहीं झुकने दिया है। उन्होंने पराक्रम, शौर्य और संयम से काम लिया है।''

हर बात के लिए ममता दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोष देती हैं। बांग्ला में कहावत है ‘जोतो दोष, नंदो घोष’। अब ममता दी चुनाव आयोग को भी दोष दे रही हैं। किसी को तो छोड़ दीजिए।

सोनार बांग्ला के सपने को साकार करेंगे :

आगे राजनाथ सिंह ने ये भी कहा- जब केंद्र में UPA की सरकार थी तो 13th Finance Commission के अंतर्गत केवल 1 लाख 32 हजार करोड़ रुपए पश्चिम बंगाल को मिले थे जबकि मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पश्चिम बंगाल को 14th Finance Commission के अंतर्गत 4 लाख 48 हजार करोड़ रुपए दिए गए। हमने कोई भेदभाव नहीं किया। हम बंगाल को न बंटने देंगे न टूटने देंगे। हम ‘सोनार बांग्ला’ के सपने को साकार करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT