पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से दिया इस्तीफा
पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से दिया इस्तीफा Social Media
भारत

राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र में अपनी सीट से दिया इस्तीफा, ट्वीट कर किया ऐलान

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि, राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने महाराष्ट्र राज्यसभा में अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह निर्णय तमिलनाडु राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद लिया है। उन्होंने इसकी घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए की है।

पी. चिदंबरम ने किया ट्वीट:

पी. चिदंबरम ने अपने इस्तीफे की घोषणा अपने सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "तमिलनाडु राज्य से राज्यसभा के लिए मेरे चुनाव के बाद मुझे महाराष्ट्र राज्य से अपनी सीट से इस्तीफा देने की जरुरत है। आज मैंने महाराष्ट्र राज्य की सीट से इस्तीफा दे दिया।"

मैं महाराष्ट्र के लोगों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं: पी. चिदंबरम

पी. चिदंबरम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा है, "राज्यसभा के माननीय सभापति ने मेरा इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुझे महाराष्ट्र राज्य का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। मैं महाराष्ट्र के लोगों के उज्जवल भविष्य, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं।"

बता दें कि, पी. चिदंबरम ने तमिलनाडु राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण करने से पहले महाराष्ट्र राज्यसभा में अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया। हाल ही में हुए राज्यसभा चुनाव 2022 (Rajya Sabha Elections 2022) में 41 सीटों पर निर्विरोध चुने गए राज्यसभा सांसदों की सूची में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम का भी नाम शामिल है। पी. चिदंबरम के अलावा इस लिस्ट में कपिल सिब्बल और राजीव शुक्ला का नाम भी शामिल है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT