राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करवाएंगे कोरोना टेस्ट
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करवाएंगे कोरोना टेस्ट  Priyanka Sahu -RE
भारत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करवाएंगे कोरोना टेस्ट

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद राष्ट्रपति का फैसला

  • राष्ट्रपति ने सभी कार्यक्रमों को किया रद्द

  • रामनाथ कोविंद अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे

  • कनिका कपूर की पार्टी में गए थे दुष्यंत सिंह

राज एक्‍सप्रेस। सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पालन कर रहे हैं। अब हाल ही जानलेवा 'कोरोना वायरस' बीमारी को लेकर मन में शंका होने के चलते राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्णय लिया है कि, वे अपना कोरोना टेस्ट करवाएंगे।

दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद राष्ट्रपति ने लिया फैसला :

खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह से मिलने के बाद ही यह फैसला लिया है, क्‍योंकि कोरोना वायरस से संक्रमित बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की ओर से दी गई पार्टी में दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। कनिका कपूर से मिलने के बाद दुष्यंत सिंह राष्ट्रपति से भी मिले थे।

राष्ट्रपति भवन से जारी की गई सूचना :

राष्ट्रपति भवन से जारी की गई सूचना में स्‍पष्‍ट कहा गया है कि, ''सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश का अनुसरण राष्ट्रपति भी करेंगे। राष्ट्रपति ने अगले आदेश तक अपने सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है।''

बताया जा रहा है कि, इस बीच बीजेपी सांसद दुष्यंत सिंह के साथ किसी न किसी कार्यक्रम में रहे सांसद और अन्य लोग भी अपने आपको अलग-थलग कर रहे हैं।

गौरतलब है कि, सुपरहिट सॉन्‍ग गाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस के टेस्‍ट में पॉजिटिव पाई गई हैं। इस घटना के सामने आने के बाद से पूरे अपार्टमेंट में हड़कंप है, क्‍योंकि उन्‍होंने रविवार को लखनऊ में पार्टी दी थी, जिसमें कई लोग शामिल हुए, इसलिए कनिका जिन-जिन लोगों से मिली हैं, उन लोगों की सघन जांच-पड़ताल की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT