RBSE 10th Result 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित
RBSE 10th Result 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित Social Media
भारत

RBSE 10th Result 2021: राजस्थान 10वीं बोर्ड के परिणाम घोषित

Author : Priyanka Sahu

RBSE 10th Result 2021: देश में महामारी कोरोना वायरस ने उन सभी कार्यो को रोक दिया था, जिनका रूकना नामुमकिन था, इसमें बोर्ड एग्‍जान भी शामिल है। इस साल भी बोर्ड के एग्‍जाम नहीं हुए थे और बिना परीक्षा के बावजूद इस बार मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर बोर्ड के छात्रों के नतीजे जारी हो रहे हैं। आज 30 जुलाई को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा 10 वीं का राजस्थान बोर्ड ने रिजल्‍ट जारी कर दिया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने जारी किया रिजल्ट :

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली, सचिव अरविंद सेंगवा ने रिजल्ट जारी किया। राजस्थान बोर्ड की ओर से के आज शुक्रवार को कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा होने के बाद अब सभी स्टूडेंट्स आरबीएसई कक्षा 10वीं के परिणाम 2021 को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 10वीं बोर्ड के रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, https://rajresults.nic.in पर जारी कर दिया गया है। RBSE 10वीं में इस साल कुल पास प्रतिशत 99.56 फीसदी रहा है।

तो वहीं, पिछले साल 2020 में 11.52 लाख छात्रों में से 9.29 लाख ने राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की थी और RBSE कक्षा 10वीं के रिजल्ट का उत्तीर्ण प्रतिशत 80.63 प्रतिशत था। RBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी।

गौरतलब है कि, कोरोना महामारी के कारण अन्‍य परीक्षाओं की तहर राजस्थान बोर्ड ने भी कक्षा 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और अब राजस्थान बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर आरबीएसई 10वीं का परिणाम तैयार किया है, जो विद्यार्थी अपने परिणाम से असंतुष्ट होंगे, वे अपने स्कोर में सुधार के लिए विशेष परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा कोरोना की स्थिति सामान्य होने पर आयोजित की जाएगी।  

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT