गणतंत्र दिवस से पहले आज से 5 दिन के लिए लाल किला हुआ बंद
गणतंत्र दिवस से पहले आज से 5 दिन के लिए लाल किला हुआ बंद Social Media
भारत

गणतंत्र दिवस से पहले आज से 5 दिन के लिए लाल किला हुआ बंद

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। देश में दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर पर पिछले साल लगातार कई दिनों तक किसान आंदोलन चला था। इस दौरान गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हिंसक प्रदर्शन किया गया, वह काफी शर्मसार कर देने वाला था। किसानों न केवल ट्रैक्टर रैली के दौरान नियमों को तोड़ा साथ ही हिंसक प्रदर्शन भी किया। बहरहाल अब वह किसान आंदोलन से सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लेने के बाद ख़त्म हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी इस साल गणतंत्र दिवस के आने से पहले लाल किले को बंद कर दिया गया है। इस साल भारत में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है।

आज से बंद हुआ लाल किला :

दरअसल, पिछले साल गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा को मद्देनजर रखते हुए इस साल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लाल किला बंद करने का फैसला किया गया है। इसी कड़ी में आज 22 जनवरी से लाल किले को बंद कर दिया गया है और अब यह 26 जनवरी तक पांच दिनों के लिए बंद रहेगा। इस मामले में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने कहा था कि, गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला 22 जनवरी, 2022 से 26 जनवरी, 2022 तक सार्वजनिक और सामान्य आगंतुकों के लिए सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा। इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब सुरक्षा को और भी इसलिए बढ़ा दिया गया है क्योंकि, हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ सुरक्षा चूक के चलते कुछ भी हो सकता था। उस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रही है।

तीन लेयर की सुरक्षा :

बताते चलें, इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर लाल किला और उसके आस पास के इलाकों में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं चारों तरफ पुलिस बालों को तैनात किया गया है जिससे किसी भी तरह की भयावह स्थिति पैदा न हो। यदि पिछले साल की तरह कोई स्थिति बनती है तो निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स पहले से मौजूद रहेगी। बता दें, महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती समारोह को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि, अब से हर साल 24 की बजाए 23 जनवरी से ही गणतंत्र दिवस समारोह शुरू कर दिए जाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT