राजस्थान: बीजेपी खेमे के संपर्क में पायलट-क्या BJP में करेंगे एंट्री!
राजस्थान: बीजेपी खेमे के संपर्क में पायलट-क्या BJP में करेंगे एंट्री! Social Media
भारत

राजस्थान: बीजेपी खेमे के संपर्क में पायलट-क्या BJP में करेंगे एंट्री!

Author : Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। मध्य प्रदेश की राह पर अब राजस्थान में सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस में बीते दो दिनों से खटपट चलने के बाद अब यहां कांग्रेस सरकार को लेकर राजनीतिक दांव-पेच का खेल गहरा रहा है एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच तकरार तेज होती नजर आ रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि, दिल्ली में सचिन पायलट बीजेपी के नेताओं के संपर्क में है।

सचिन पायलट का दावा :

इसके अलावा सचिन पायलट का दावा है कि, उनके पास 16 कांग्रेस और 3 निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। तो वहीं सूत्रों का कहना है कि, बीजेपी की ओर से कहा गया है पहले वह राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार गिराएं, हालांकि बीजेपी ने उन्हें मुख्यमंत्री पद देने से इनकार किया है, क्योंकि राज्य में नेतृत्व को लेकर बीजेपी खुद उहापोह की स्थिति में है, वसुंधरा राजे के समर्थन में 45 विधायक हैं।

पायलट पूरी तरह से बड़ा फैसला लेने को तैयार :

सूत्रों का यह कहना है कि, "लॉकडाउन से पहले वह ज्योतिरादित्य सिंधिया से काफी चर्चा कर रहे थे, बीजेपी ने भी राज्यसभा चुनाव के समय राज्य में खेल करने करने की कोशिश की थी, लेकिन नाकाम रही थी। परंतु सचिन पायलट अब पूरी तरह से बड़ा फैसला लेने को तैयार हैं।"

बता दें कि, इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने इशारे-इशारे में राजस्थान के घटनाक्रम को लेकर ट्वीट साझा करते हुए कहा, "अपनी पार्टी के लिए चिंतित हूं, क्या घोड़ों के अस्तबल से निकलने के बाद ही हम जागेंगे?"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT