CAA के पक्ष में बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल-सलमान खुर्शीद
CAA के पक्ष में बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल-सलमान खुर्शीद Social Media
भारत

CAA के पक्ष में बोले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल-सलमान खुर्शीद

Author : Rishabh Jat

राज एक्सप्रेस। देश में चल रहे CAA के विरोध के बीच पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल और उसके बाद सलमान खुर्शीद के बयान सामने आये हैं। कपिल सिब्बल ने कहा था कि यदि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) पारित हो गया है तो कोई भी राज्य इसे लागू करने से मना नहीं कर सकता है। सीएए को लागू करने से मना करना मुमकिन नहीं और इसे लागू करने से इनकार करना असंवैधानिक होगा। सिब्बल ने इसके साथ ही केरल के राज्यपाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। सिब्बल ने कहा कि केरल के राज्यपाल को संविधान के बारे में कोई आइडिया नहीं है। कपिल सिब्बल ने कहा, अगर सीएए पास है तो कोई भी राज्य ये नहीं कह सकता कि हम इसे लागू नहीं करेंगे। ये संभव नहीं है। ये असंवैधानिक है आप इसका विरोध कर सकते हैं। आप विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर सकते हैं और सरकार से कह सकते हैं कि इसे वापस लिया जाए। उन्होंने शनिवार को यह बात केरल लिटरेचर फेस्टिवल में कही थी।

अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने भी नागरिकता कानून को कपिल सिब्बल वाली ही बात दोहराई है। उन्होंने भी कहा है कि संवैधानिक रूप से राज्यों के लिए इस कानून को न मानना मुश्किल होगा। खुर्शीद ने कहा,

'जहां तक इस कानून की बात है यह एक ऐसा मामला है जहां राज्य सरकारों का केंद्र के साथ बेहद गंभीर मतभेद है। इसलिए हम सुप्रीम कोर्ट के अंतिम निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे। आखिरकार सुप्रीम कोर्ट तय करेगा और तब तक जो कुछ कहा किया गया / नहीं किया गया वो सब अस्थाई और अनिश्चित है। संवैधानिक रूप से, राज्य सरकार के लिए यह कहना मुश्किल होगा कि' हम संसद द्वारा पारित कानून का पालन नहीं करेंगे। यदि सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करता है तो यह क़ानून की किताब पर बना रहेगा। अगर कुछ क़ानून की किताब पर है तो आपको कानून का पालन करना पड़ेगा, अन्यथा इसके अलग नतीजे हो सकते हैं।''

CAA पर दोनों ही नेताओं की बात विशेष महत्व इसलिए भी रखती है क्योंकि दोनों ही क़ानून के बड़े जानकार हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT