मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार
मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार Social Media
भारत

शरद पवार का ऐलान, मार्गरेट अल्वा होंगी विपक्ष की उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार

Sudha Choubey

Vice President Election 2022: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) को घोषित किया गया है। विपक्ष की सभी पार्टियों की मींटिग के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मार्गरेट अल्वा के नाम की घोषणा की है।मार्गरेट अल्वा गोवा की राज्यपाल रह चुकी हैं।

बता दें कि, आज रविवार को NCP नेता शरद पवार को दिल्ली स्थित घर पर विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), सीपीएम से सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury), शिवसेना के उद्धव गुट से संजय राउत (Sanjay Raut) समेत कई नेता शामिल है। इसी बैठक में उपराष्ट्रपति पद पर विपक्ष के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस नेता मार्गरेट अल्वा के नाम पर सहमति बनी।

वहीं, एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। बीते दिन शनिवार शाम उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गई थी। राजस्थान के जाट नेता धनखड़ राजस्थान और हरियाणा में चुनावी गणित को प्रभावित कर सकते हैं।

इस दिन होगा चुनाव:

आपको बता दें कि, उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होना है। निर्वाचन आयोग से जारी सूचना के अनुसार, 19 जुलाई नामांकन की आखिरी तारीख है। बता दें, वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है।

कौन है मारग्रेट अल्वा:

वहीं, अगर मारग्रेट अल्वा के बारे में बात करें, तो मारग्रेट अल्वा का जन्म 14 अप्रैल 1942 को मंगलुरु में हुआ था। मारग्रेट अल्वा की पढ़ाई बंगलुरु में हुई। 24 मई 1964 में उनकी शादी निरंजन अल्वा से हुई। उनकी एक बेटी और तीन बेटे हैं। निरंजन अल्वा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और भारतीय संसद की पहली जोड़ी जोकिम अल्वा और वायलेट अल्वा के पुत्र हैं। मारग्रेट अल्वा 1974 में पहली बार राज्यसभा की सदस्य चुनी गईं। उन्होंने छह-छह साल के चार कार्यकाल लगातार पूरे किए। इसेक बाद वे 1999 में वे लोकसभा के लिए चुनी गईं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT