पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले शुभेंदु की बगावत से CM बनर्जी को तगड़ा झटका
पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले शुभेंदु की बगावत से CM बनर्जी को तगड़ा झटका Priyanka Sahu -RE
भारत

पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले शुभेंदु की बगावत से CM बनर्जी को तगड़ा झटका

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में अगले साल 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव सेे पहले राज्य की सियासत में नेताओं की बगावत से उथल-पुथल मचाना शुरू हो गया है। आज प्रदेश की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगा है, क्‍योंकि उनका दाहिना हाथ माने जाने वाले पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है।

जी हां, पश्चिम बंगाल में TMC के बागी नेता व ममता बनर्जी सरकार के बेहद करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी द्वारा आज बुधवार को अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब ये कसास लगाए जा रहे हैं कि, शुभेंदु बीजेपी जॉइन कर अमित शाह के साथ आगामी बंगाल चुनाव की रणनीति में शामिल हो सकते हैं।

CM ममता बनर्जी ने लगाया आरोप :

इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कूचबिहार में एक रैली को संबोधित करते हुए पार्टी का साथ छोड़ने वालों को अवसरवादी बताया और आरोप लगाया कि, ''तृणमूल कांग्रेस में फूट डालने के लिए भाजपा धन के थैलों का इस्तेमाल कर रही है।''

भाजपा नेताओं का साहस देखिए कि वे हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए कहते हैं। भाजपा राजनीतिक शिष्टाचार नहीं जानती, उसकी कोई विचारधारा नहीं है। (तृणमूल कांग्रेस में) एक-दो अवसरवादी हैं जो उनके फायदे के लिए काम कर रहे हैं।
CM ममता बनर्जी

आगे उन्‍होंने ये भी कहा- पार्टी से लंबे समय से जुड़े नेता ही हमारे लिए असली खजाना हैं। भाजपा, तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को अपने पाले में शामिल कराने के लिए बाध्य कर रही है। वे विपक्षी दलों को तोड़ने के लिए धन के थैलों का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन हम लड़ेंगे और विधानसभा चुनाव में उन्हें हराएंगे।

बता दें कि, पूर्व मेदिनीपुर ज़िले के कद्दावर नेता शुभेंदु ममता बनर्जी सरकार के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर भी रहे थे और इससे पहले 27 नवंबर को ममता सरकार के परिवहन मंत्री पद से इस्तीफा दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT