सोनिया गांधी ने सरकार की कोरोना रणनीति पर उठाए सवाल और की ये मांग
सोनिया गांधी ने सरकार की कोरोना रणनीति पर उठाए सवाल और की ये मांग Priyanka Sahu -RE
भारत

सोनिया गांधी ने सरकार की कोरोना रणनीति पर उठाए सवाल और की ये मांग

Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कांग्रेस कार्यसमिति की आज 23 अप्रैल को बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में केंद्र की मोदी सरकार की रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

क्‍या है सोनिया गांधी का आरोप ?

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक की अध्यक्षता के दौरान सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि, पीपीई और टेस्टिंग को लेकर कांग्रेस के सुझावों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए ये बात भी कही कि, जब कोरोना वायरस के खिलाफ एकजुट होकर निपटा जाना चाहिए, उस वक्त भी बीजेपी सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और नफरत के वायरस को फैलाने में लगी हुई है। हमारे सांप्रदायिक सौहार्द को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इससे हर भारतीय को चिंतित होना चाहिए।

सरकार की रणनीति पर बोली सोनिया गांधी :

सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने की मोदी सरकार की रणनीति पर ये सवाल उठाए कि, कांग्रेस के सुझावों को नहीं सुना गया। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और क्वारंटीन का कोई विकल्प नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से देश में अभी भी टेस्टिंग बहुत कम हो रही हैं।

कोरोना की रफ्तार पर जताई चिंता :

इतना ही नहीं इस दौरान सोनिया गांधी ने देश में कोरोना वायरस के फैलने और उसकी रफ्तार पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा, कोरोना वायरस का पिछले 3 हफ्तों में चिंताजनक रूप से प्रसार बढ़ा है और उसकी गति तेज हुई है।

लॉकडाउन से किसान-मजदूर परेशान :

वहीं, लॉकडाउन को लेकर सोनिया गांधी का कहना है कि, लॉकडाउन की वजह से समाज के हर तबके खासकर किसानों, मजदूरों, प्रवासी मजदूरों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेड, कॉमर्स, इंडस्ट्री सबकुछ ठहर चुकी हैं और करोड़ों लोगों की आजीविका के साधन खत्म हो चुके हैं।

हमें कोरोना वॉरियर्स को सलाम करना चाहिए, तमाम हेल्थ वर्कर, जो बिना जरूरी मेडिकल उपकरण के भी फील्ड पर काम कर रहे हैं।
सोनिया गांधी

बैठक में सोनिया गांधी की सरकार से मांग :

  • गरीबों-मजूदरों-किसानों के खाते में तुरंत 7500 रुपये ट्रांसफर किए जाने चाहिए।

  • मजदूरों को खाद सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तुरंत कदम उठाए जाएं।

  • कमजोर और अस्पष्ट खरीद नीतियों के अलावा सप्लाई चेन में आ रही दिक्कतों ने किसानों को बेहाल कर दिया है, उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाना चाहिए और खरीफ फसल के लिए भी किसानों को सुविधाएं मिलें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT