महामारी की बढ़ती रफ्तार-तेलंगाना में 10 मजदूर कोरोना संक्रमित
महामारी की बढ़ती रफ्तार-तेलंगाना में 10 मजदूर कोरोना संक्रमित Priyanak Sahu -RE
दक्षिण भारत

कोरोना की बढ़ती रफ्तार-तेलंगाना में 10 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण इतनी सख्‍ती बरतने और लॉकडाउन लागू होने के बावजूद भी कम नहीं, बल्‍कि तेजी से फैलता ही जा रहा है। रोजाना कोविड-19 के एक न एक नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, देश के लगभग सभी राज्‍यों में कोरोना ने अपने पैर पसार रखे हैं। अब तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस से 10 मजदूरों के संक्रमित होने की बात सामने आई है।

संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1367 :

बताया जा रहा है कि, तेलंगाना में 10 प्रवासी मजदूरों के संक्रमित समेत कुल 41 नये मामले सामने आये हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई हैं। राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, तेतंगाना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1367 हो गयी है, जबकि 34 लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

बता दें कि, कोरोना वायरस के 41 नये मामलों में 31 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के बताए जा रहे है हैं, जो कि, तेलंगाना में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित जिला बन चुका है और अभी तक कुल 35 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

117 कोरोना मरीज हुए स्‍वस्‍थ :

वहीं, कोरोना वायरस के खतरे से बचने यानी 117 कोरोना के मरीज स्वस्थ हुए है और इन लोगों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। इस कड़ी में यह संख्या बढ़कर 939 हो गयी है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रेलवे स्टेशनों और सड़क सीमा से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों की बॉर्डर चेक पोस्ट पर जांच की जा रही है। स्थानीय अधिकारियों ने आमजनों से अनुरोध किया है कि, वे गांव में आये किसी नये व्यक्ति की पहचान कर सूचित करें।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT