2019 तक 100 लोग शामिल हुए आईएस में : विजयन
2019 तक 100 लोग शामिल हुए आईएस में : विजयन Syed Dabeer Hussain - RE
दक्षिण भारत

2019 तक 100 लोग शामिल हुए आईएस में : विजयन

Author : News Agency

तिरुवनंतपुरम। केरल (Kerala) के पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने बुधवार को कहा कि 2019 तक राज्य से 100 लोग आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) (Islamic State - IS) में शामिल हुए थे। श्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने बुधवार की शाम यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आईएस (IS) में शामिल हुए 100 लोगों में से 72 ने पहले काम या अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश की यात्रा की और फिर आईएस (IS) की विचारधारा की ओर आकर्षित हुए।

उन्होंने कहा कि 100 में से अधिकांश मुस्लिम समुदाय से थे। उन्होंने कहा कि आईएस (IS) में शामिल होने वाले बाकी के 28 में से केवल पांच गैर मुस्लिम थे। उन्होंने कहा कि हिन्दुओं और ईसाइयों के मुस्लिम धर्म में जबरन धर्मांतरण का कोई सबूत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोझीकोड के थुरुथियाड का रहने वाला दसमोदरन का बेटा प्राजू एक गैर-मुस्लिम था।

मादक पदार्थों के मामलों पर, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने कहा कि राज्य में 2020 में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत 4,941 मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों के 5,422 आरोपियों में से 2,700 (49.80 फीसदी) हिन्दु , 1,869 (34.475 फीसदी) मुस्लिम और 853 (15.73 प्रतिशत) ईसाई थे। इससे पता चलता है कि अपराध में मुस्लिम समुदाय की भागीदारी उनकी आबादी के अनुपात में ही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT