Asaduddin Owaisi on No More Hijab Controversy
Asaduddin Owaisi on No More Hijab Controversy Raj Express
दक्षिण भारत

No More Hijab Controversy : सिद्धारमैया हिजाब से प्रतिबंध हटाने का आदेश जारी करने से डर रहे - ओवैसी

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब विवाद को लेकर सीएम पर साधा निशाना।

  • ओवैसी ने कहा - लोगों को जो चाहें पहनने की इजाजत दी जाए।

No More Hijab Controversy : हैदराबाद। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया हिजाब से प्रतिबंध हटाने का आदेश जारी करने से डर रहे हैं, हम कर्नाटक की कांग्रेस सरकार से हिजाब पर प्रतिबंध हटाने का आदेश देने की मांग करते हैं। यह बात AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हिजाब से प्रतिबंध हटाने को लेकर सीएम सिद्धारमैया के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कही है।

लोगों को जो चाहें पहनने की इजाजत दी जाए - AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा, वे (कांग्रेस) पिछले सात महीनों से (कर्नाटक में) काम कर रहे हैं। उन्हें बस एक आदेश प्रतिबंध हटाने का जारी करना है कि, लोगों को जो चाहें पहनने की इजाजत दी जाए, जिसमें कहा गया है कि, कोई पोशाक कोड नहीं होगी।

दरअसल, बीते दिन शुक्रवार को मैसूरु जिले के नंजनगुड में तीन पुलिस थानों के उद्घाटन के अवसर पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'हम हिजाब पर प्रतिबंध वापस लेंगे हिजाब पर अब कोई प्रतिबंध नहीं है और महिलाएं हिजाब पहनकर जा सकती हैं मैंने प्रतिबंध आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है पोशाक और भोजन का चुनाव आपकी पसंद है मैं तुम्हें क्यों रोकूँ? इस बयान का पूरे प्रदेश में विरोध हुआ। नेताओं द्वारा इसके विरोध में काफी बयानबाजी की गई थी। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

विरोध के बाद हिजाब से प्रतिबंध हटाने के ऐलान पर सीएम सिद्धारमैया ने कहा, मैंने यह बात एक सवाल के जवाब में कही है। हमने अभी तक ऐसा नहीं किया है. हम (हिजाब प्रतिबंध के) फैसले को वापस लेने के बारे में सोच रहे हैं, हम इस पर चर्चा करेंगे। पूरी खबर पढ़नें के लिए नीचे दी लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT