Neha Hiremath Murder Case
Neha Hiremath Murder Case Raj Express
दक्षिण भारत

हुबली के Neha Hiremath Murder केस की जांच करेगी CID - CM Siddaramaiah

Author : gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • भाजपा ने इस हत्याकांड को बताया लव जिहाद का मामला।

  • शादी करने से मना करने पर की गई थी लड़की की हत्या।

Neha Hiremath Murder Case : बेंगलुरु। हुबली में Neha Hiremath Murder केस की जांच CID (COD) करेगी। इस मामले में जांच के लिए विशेष कोर्ट भी बनाया जायेगा। कर्नाटक मुख्यमंत्री Siddaramaiah ने यह बात बताई है। कर्नाटक में हुबली धारवाड़ नगर निगम (HDMC) के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की 18 अप्रैल को उसके कॉलेज परिसर में फयाज नाम के युवक द्वारा हत्या कर दी गई थी। भाजपा ने इसकी जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराए जाने की मांग की थी।

हुबली हत्याकांड मामले को सीबीआई को सौंपने की बीजेपी की मांग पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने कहा कि, "हमें कोई आपत्ति नहीं है, उन्हें सौंपने दीजिए। उन्हें जो करना है करने दीजिए। कर्नाटक सरकार इससे निपटेगी।"

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने हुबली घटना पर कहा कि, ''सिद्दरमैया को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। ऐसा लगता है कि, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा थोपे गए तुष्टिकरण के दबाव ने आपको मुख्यमंत्री पद की शपथ भुला दी है। कांग्रेस 'न्याय' की बात करती है, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस पीड़ित परिवार को 'न्याय' मिलेगा? जांच पूरी होने से पहले सीएम कहते हैं कि, यह लव जिहाद का मामला नहीं है।"

कर्नाटक कॉलेज की छात्रा और कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हिरेमथ की फयाज द्वारा चाकू से हमलाकर जान से मार दिया गया। इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। कर्नाटक में हुबली धारवाड़ नगर निगम (HDMC) के कांग्रेस पार्षद निरंजन हिरेमथ की बेटी की कल यानि गुरूवार को उसके कॉलेज परिसर में एक साथी सहपाठी फयाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी। मृत लड़की के पिता और कांग्रेस नेता कहा कि फयाज ने उनकी बेटी हत्या इसलिए कर दी क्योंकि उनके बेटी ने फयाज शादी करने के लिए मना कर दिया था। वहीँ, इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में राजनीतिक विवाद जहां भाजपा ने इसे 'लव जिहाद' (Love Jihad) का मामला बताया है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस इसे व्यक्तिगत मामला बताया। पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT