पुलिस को धमकाने वाले ओवैसी पर भड़के CM हिमंत
पुलिस को धमकाने वाले ओवैसी पर भड़के CM हिमंत  Raj Express
दक्षिण भारत

पुलिस को धमकाने वाले ओवैसी पर भड़के CM हिमंत- अगर असम में बोला होता तो 5 मिनट में ठीक कर देता

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • असम के CM हिमंत बिस्वा शर्मा का अकबरुद्दीन ओवैसी पर हमला

  • खुलेआम पुलिस को धमकी दी जा रही, तो लोगों को भी खतरा महसूस होगा ही: CM हिमंत

  • चुनाव आयोग से अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग

हैदराबाद, तेलंगाना। हैदराबाद में एक पुलिस अधिकारी को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी पर जमकर भड़के और यह बड़ा बयान दिया है।

दरअसल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा ने कहा, "अगर ये मामला असम का होता तो पांच मिनट के भीतर सुलझा लिया गया होता। अगर यही चीज असम में हुआ होता तो पांच मिनट में मामला सेटल हो जाता। तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण न तो बीआरएस और न ही कांग्रेस कुछ कह रही है। अगर खुलेआम पुलिस को धमकी दी जा रही है, तो लोगों को भी खतरा महसूस होगा ही। ''

अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग :

इसके साथ ही असम के CM हिमंत बिस्व शर्मा ने चुनाव आयोग से अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी रद्द करने की मांग भी की।

बता दें कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने बीते मंगलवार को चुनावी जनसभा के दौरान एक पुलिस इंसपेक्टर को खुलेआम धमकी दी थी। हालांकि, इस मामले को लेकर अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी रोहित राजू ने बताया कि, अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामला दर्ज होने के बाद अकबरुद्दीन ओवैसी ने डीसीपी और पुलिस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि, डीसीपी और पुलिस झूठ बोल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT