Tamil Nadu Heavy Rain
Tamil Nadu Heavy Rain Priyanak Sahu -RE
दक्षिण भारत

तमिलनाडु: भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, 3 मकान ढहेे

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • तमिलनाडु-पुडुचेरी के कई जिलों में भारी बारिश

  • कई स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा

  • कोयबंटूर के मेट्टूपालयम में मकान ढहने से 15 की मौत

  • हादसे के बाद भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

  • मारे गए लोगों के परिवार को चार-चार लाख का मुआवजा

राज एक्‍सप्रेस। उत्तर-पूर्वी मानसून के कारण तमिलनाडु के कई हिस्सों व पड़ोसी राज्य पुडुचेरी में भारी बारिश (Tamil Nadu Heavy Rain) का अलर्ट जारी किया गया है, आज अर्थात 2 दिसंबर को यहां के कई जिलों के स्कूलों व कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।

भारी बारिश से 3 मकान ढहे :

इसके अलावा तमिलनाडु के कोयंबटूर में भारी बारिश से तीन मकान भी ढहे जाने की खबर सामने आई है। मेट्टुपालयम में सोमवार सुबह हुए इस हादसे में अब तक 15 शव बरामद किए गए हैैं, इनमें से 10 महिलाएं, 3 पुरुष व 2 बच्चे बच्‍चों की मौत हो चुकी है।

इन सभी के शवों को मेट्टूपालयम सरकारी अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। हालांकि, कुछ लोग मलबे में दबे हैं, जिन्‍हें निकालने के लिए भारी बारिश के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बताते चलें कि, मेट्टूपालयम में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।

चार-चार लाख रुपये का मुआवजा :

कोयबंटूर के मेट्टूपालयम इलाके में हुए इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिवार की मदद को लेकर कदम बढ़ाते हुए चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिए जाने का ऐलान किया है।

भारी बारिश का अलर्ट जारी :

अरब सागर में लक्षद्वीप के करीब एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके चलते अगले तीन से चार दिनों तक लक्षद्वीप, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 48 घंटे में तेज हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग

बता दें कि, इस भारी बारिश के कारण मद्रास यूनिवर्सिटी और अन्ना यूनिवर्सिटी की सोमवार को होने वाली परीक्षा को भी आगे के लिए टाल दिया गया है। वहीं चेन्नई के कोराट्टूर में कई घरों में पानी घुस गया है, सड़कों पर भारी जल जमाव के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT