जी. किशन रेड्डी ने किया रोड शो
जी. किशन रेड्डी ने किया रोड शो RE
दक्षिण भारत

जी. किशन रेड्डी ने भाजपा उम्मीदवार मैरी शशिधर रेड्डी के समर्थन में किया रोड शो

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने किया रोड शो।

  • जी. किशन रेड्डी ने किया भाजपा उम्मीदवार मैरी शशिधर रेड्डी के समर्थन।

  • तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

Telangana Election 2023: तेलंगाना अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है। बता दें, तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं। सभी पार्टियां प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने हैदराबाद में सनथनगर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मैरी शशिधर रेड्डी के समर्थन में रोड शो किया।

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी. किशन रेड्डी ने सनथनगर विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार मैरी शशिधर रेड्डी के समर्थन में रोड शो किया। तेलंगाना भाजपा प्रमुख जी किशन रेड्डी ने इस दौरान बात करते हुए कहा कि, "मैं यहां की जनता से अनुरोध करता हूं कि कांग्रेस भ्रष्टाचारी पार्टी है, वह देश का नहीं बल्कि अपने परिवार का देखती है इसलिए आने वाले दिनों में उन्हें सबक सीखना चाहिए और उन्हें तेलंगाना में भी हराना चाहिए। तेलंगाना की जनता का स्पष्ट निर्णय है कि, भाजपा सत्ता में आएगी।”

आपको बता दें कि, तेलंगाना में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। सभी पार्टियां अपने-अपने तरीकों से लोगों को रिझाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस, भाजपा और बीआरएस समेत तमाम पार्टियां लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रही हैं। यहां की बात करें तो मैदान में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस, बीजेपी और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सहित कई अन्य दल मैदान में हैं, लेकिन महिलाओं को टिकट देने में इन दलों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT