Road Show : रामनाथपुरम में बोले JP Nadda - DMK का मतलब वंशवाद, पैसा ठगना और कट्टा पंचायत
Road Show : रामनाथपुरम में बोले JP Nadda - DMK का मतलब वंशवाद, पैसा ठगना और कट्टा पंचायत Raj Express
दक्षिण भारत

Road Show : रामनाथपुरम में बोले JP Nadda - DMK का मतलब वंशवाद, पैसा ठगना और कट्टा पंचायत

Author : Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • जेपी नड्डा ने रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र में रोड शो किया सम्बोधित।

  • कहा- DMK अपना खजाना भरने के लिए राज्य को लूट रही।

  • लोकसभा चुनाव नहीं भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का रोडमैप।

JP Nadda Ramanathapuram Road Show : रामनाथपुरम, तमिलनाडु। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गठबंधन सहयोगी तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम, जो रामनाथपुरम लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके समर्थन में मंगलवार को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में एक रोड शो किया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, डीएमके अपना खजाना भरने के लिए राज्य को लूट रही है। डीएमके का मतलब वंशवाद, पैसा ठगना और कट्टा पंचायत है। अब तमिलनाडु को भ्रष्ट शासन के चंगुल से बचाने का समय आ गया है।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda Road Show) ने आगे कहा कि, पीएम मोदी को भी दिल्ली में ऐसे नेता (तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम) की जरूरत है... हमें भारत को एक विकसित देश बनाना है और उसके लिए विकसित भारत बनाना है।" एनडीए को 400 सीटें पार करनी हैं...प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में, गांवों को मजबूत किया गया है, सशक्त बनाया गया है।

रामनाथपुरम में JP Nadda ने रोड शो को सम्बोधित करते हुए आगे कहा कि, PM मोदी के गतिशील नेतृत्व में गरीबों को सशक्त बनाया गया है। PM मोदी ने स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक, गांवों से शहरों तक, बुनियादी ढांचे से लेकर रक्षा तक सभी क्षेत्रों में विकास सुनिश्चित किया है...आप हमारे सपनों के विकसित भारत के निर्माण में हमारा समर्थन करें।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में हमारी सरकार ने महिलाओं, गरीबों और समाज के अन्य वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई विकासात्मक योजनाएं शुरू की हैं। यह आगामी लोकसभा चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं है, यह पीएम नरेंद्र मोदी के लिए एक रोडमैप है, जिसके जरिए 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT