AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी
AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी RE
दक्षिण भारत

Lok Sabha Chunav 2024: AIADMK ने 16 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • AIADMK ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की पहली लिस्ट।

  • लिस्ट में 16 उम्मीदवारों का नाम किया गया है शामिल।

  • सूबे की 39 सीटों के लिए पहले चरण में मतदान होना है।

AIADMK First Candidates List: चुनाव आयोग ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। वहीं, लोकसभा चुनाव-2024 के पहले चरण के नामांकन के लिए आज अधिसूचना जारी हो गई। इस चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर उम्मीदवार 27 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। बता दें, तमिलनाडु की 39 सीट पर पहले चरण में वोटिंग होगी। इस बीच AIADMK ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

बता दें कि, अन्नाद्रमुक (AIADMK) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी ने जारी की। पार्टी ने चेन्नई दक्षिण सीट से जयवर्धन, उत्तरी चेन्नई से रोयापुरम मनोहरन, कृष्णागिरी से जयप्रकाश, इरोड से अतरल अशोक कुमार, चिदम्बरम से चन्द्रहासन, मदुरै से सरवनन, नमक्कल से तमिल मणि, थेनी सीट से वीडी नारायणसामी और नागपट्टिनम लोकसभा क्षेत्र से सुरजीत शंकर को उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा AIADMK ने सलेम लोकसभा सीट विग्नेश, विल्लुपुरम से बक्कियाराज, अराक्कोनम से एएल विजयन को टिकट दिया है।

AIADMK महासचिव ई. पलानीस्वामी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, गठबंधन में तेनकासी निर्वाचन क्षेत्र से डीएमडीएमके को पांच सीटों पर, एसडीपीआई को एक सीट पर और पुथिया तमिलगम को एक सीट दी गई है।

डीएमके ने घोषणापत्र जारी किया:

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, डीएमके सांसद कनिमोझी और अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में डीएमके ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया।

डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कही यह बात:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने कहा कि, "यह द्रमुक चुनाव से पहले जो अपने घोषणापत्र में कहती है, हम उसे ही करते हैं, हमारे नेताओं ने हमें यही सिखाया है। जैसा कि कनिमोझी ने कहा, हम पूरे राज्य में गए और विभिन्न लोगों की बातें सुनीं। यह न केवल DMK का घोषणापत्र है बल्कि लोगों का घोषणापत्र है। 2014 में जब भाजपा सत्ता में आई तो उन्होंने भारत को बर्बाद कर दिया। कोई भी चुनावी वादा पूरा नहीं हुआ। हमने INDIA गठबंधन बनाया है और हम 2024 में अपनी सरकार बनाएंगे। हमारे घोषणापत्र में हमने तमिलनाडु के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा की है और इस घोषणापत्र में हर जिले के लिए योजनाएं दी गई हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT