Maadhavi Latha on Asaduddin Owaisi
Maadhavi Latha on Asaduddin Owaisi Raj Express
दक्षिण भारत

Maadhavi Latha ने कहा- सिर्फ मजहब और बीफ के मुद्दों पर बात करते Asaduddin Owaisi

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • ओवैसी पर घोषणा पत्र की बात ना करने का आरोप लगाया।

  • ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को वाराणसी में बताया था शहीद।

  • चुनाव प्रचार में कहा था- “बीफ शॉप जिंदाबाद”

हैदराबाद, तेलंगाना। Hyderabad से भाजपा प्रत्याशी Maadhavi Latha ने अपने विरोधी और AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi पर फिर निशाना साधते हुए कहा है, कि उन्हें सिर्फ लोगों से दो ही बात करनी है- एक मजहब की और दूसरी बीफ की। माधवी लता ने ओवैसी पर आरोप लगाया की वे हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए जानबूझकर बार-बार बीफ की बात करते हैं। इसके अलावा, मुख्तार अंसारी को शहीद बताने वाले औवेस के बयान पर भी माधवी लता ने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की अपील की है।

चुनावी प्रचार के दौरान माधवी लता से असदुद्दीन ओवैसी के बयानों की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से तुरंत कार्रवाई की अपील करने को कहा। उन्होंने आरोप लगाया- एक ऐसा नेता जो कभी घोषणापत्र की बात नहीं करेगा। उन्हें (असदुद्दीन ओवैसी) 5 सालों में क्या करना है इस बारे में उन्होंने 40 सालों में कुछ नहीं कहा। उन्हें सिर्फ लोगों से दो ही मुद्दों पर बात करनी है। पहली मजहब, दूसरी बीफ।"

असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को बताया था शहीद

वाराणसी में रैली के दौरान AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने राजनेता से गैंगस्टर बने मुख्तार अंसारी को शहीद बताया। पिछले महीने अंसारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। ओवैसी ने कहा था- “मुख्तार अंसारी इंसान था। न्यायिक हिरासत में था। उसे जहर देकर मार दिया। वह शहीद है। शहीदों के बारे में कहो तो उन्हें मुर्दा कभी मत कहो, वो जिंदा है। उनको बचाने की जिम्मेदारी बीजेपी की सरकार की थी।”

क्या है बीफ पर बयान?

Maadhavi Latha लगातार असदुद्दीन ओवैसी को उनके बीफ वाले बयान को लेकर घेर रही हैं। दरअसल, हैदराबाद में जनसंपर्क करते हुए ओवैसी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक व्यक्ति से मिलते समय, उसकी बीफ शॉप का नाम लेते हुए कहते हैं- “रेहान बीफ शॉप जिंदाबाद।” बाद में ओवैसी कहते हैं- “काटते रहो।” भाजपा के सभी नेताओं ने उन्हें इस बयान पर खूब घेरा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT