ओवैसी के आरोपों पर बोलीं Madhavi Latha
ओवैसी के आरोपों पर बोलीं Madhavi Latha Raj Express
दक्षिण भारत

ओवैसी के आरोपों पर बोलीं Madhavi Latha, इनको बंटवारे के बाद भी तसल्ली नहीं

Author : gurjeet kaur
  • हाइलाइट्स :

  • विवादों में घिरी माधवी लता।

  • असदुद्दीन ओवैसी ने लगाए थे आरोप।

  • हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी हैं Madhavi Latha

Madhavi Latha on Owaisi Allegations : हैदराबाद। भाजपा नेता और हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल था। इस वीडियो में वे कालपनिक रूप से धनुष चलाती हुई मुद्रा में दिखाई दे रही थी। आरोप है कि, जिस ओर वे तीर चलाने का इशारा कर रहीं थी वहां एक मस्जिद थी। हैदराबाद सीट से मौजूदा सांसद असदुद्दीन ओवैसी उनके वीडियो को आरएसएस और भाजपा की भड़काऊ कार्रवाई बताया था। अब ओवैसी के बयान पर माधवी लता ने पलटवार करते हुए कहा कि, इनको बंटवारे के बाद भी तसल्ली नहीं मिली है। अब एडिटेड वीडियो प्रसारित करके झूठ फैला रहे हैं।

रामनवमी यात्रा के दौरान हैदराबाद की मस्जिद पर कथित तौर पर तीर चलाने का नाटक करने वाले वीडियो पर हैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता ने कहा कि, "वीडियो रामनवमी का था। हम 'राम बाण' के साथ भगवान राम की पूजा करते हैं। हम भगवान राम से प्रार्थना कर रहे थे, मस्जिद कहां से आ गई? भड़काऊ भाषण देने में माहिर असदुद्दीन ओवैसी अब भड़काऊ वीडियो बनाने लगे हैं। पीएम मोदी हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाइयों सभी के बारे में सोचते हैं लेकिन ये देश का बंटवारे करने से तसल्ली नहीं मिली अब मुसलमानों को जीने नहीं देते। अगर चुनाव आयोग ने देखा होता, तो वे सलाखों के पीछे होते।"

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा उम्मीदवार माधवी लता के वीडियो पर कहा था कि, हैदराबाद के लोग इन्हे पहचान गए हैं। वे आरएसएस और भाजपा के अश्लील और भड़काऊ हरकतों को स्वीकार नहीं करेंगे। क्या भाजपा इसी विकसित भारत की बात करती है? चुनाव आयोग से माधवी लता के खिलाफ एक्शन लेने की बात कहते हुए ओवैसी ने कहा था कि, मुझे आशा है तेलंगाना की जनता बीजेपी के खिलाफ वोट करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT