तेलंगाना में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है
तेलंगाना में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है Raj Express
दक्षिण भारत

तेलंगाना में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे- देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला, हमें मिलकर चुनाव लड़ना है

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया

  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है

  • आज PM मोदी और गृह मंत्री CBI, IT, ED से हमारे MLA-MP को डरा रहे: खड़गे

हैदराबाद, भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज गुरुवार को तेलंगाना में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने अपने संबोधन में बताया कि, देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे, आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- देश में अगले 2 महीनों में चुनाव होने वाला है। हमें मिलकर चुनाव लड़ना है। मैं आशा करता हूं कि ब्लॉक लेवल, बूथ लेवल और राज्य लेवल के सभी नेता मिलकर पार्टी के लिए काम करेंगे। आप सबको धन्यवाद भी दूंगा, क्योंकि आपके ही प्रयास से राज्य में कांग्रेस सरकार आई है। PM मोदी वादे करते हैं, हर अख़बार में 'मोदी की गारंटी' का विज्ञापन छपता है। उनकी क्या गारंटी थी- 2 करोड़ नौकरियां देंगे, काला धन वापस लाएंगे, सभी के खाते में 15 लाख रुपए देंगे इनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ। इसलिए आप पहले की गारंटी पूरी कीजिए, जिनका आपने वादा किया था।

राहुल गांधी जी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' निकाली गई है। इस यात्रा का उद्देश्य देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जनता पर हो रहे अत्याचार को रोकना है। राहुल गांधी जी की यह यात्रा देश के युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए है। हम सभी को उनका साथ देना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

आगे उन्‍होंने कहा कि, ''हज़ार बर्क़ गिरे लाख आंधियां उट्ठें वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं! तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी यहां अकेले लड़ी और हमें आप सबकी मेहनत से जीत मिली। हमें अपने काम से तेलंगाना को एक मॉडल बनाना है। ताकि देश की बाकी सरकारें इस मॉडल की मिसाल दें और उसे अपनाएं।''

  • आज PM मोदी और गृह मंत्री CBI, IT, ED से हमारे MLA-MP को डरा रहे हैं। आगामी चुनाव को देखते हुए हमारे नेताओं पर जांच एजेंसियां बैठा रहे हैं। जब-जब अपकी ताकत बढ़ती है, तब-तब BJP आपको कमजोर करने की कोशिश करती है। लेकिन तेलंगाना के लोग डरने वाले नहीं हैं।

  • जब तेलंगाना में KCR की सरकार थी, वो केंद्र सरकार पर नहीं बल्कि कांग्रेस पर हमला बोलते थे। लेकिन हमने BJP और BRS दोनों को हराया और यहां सरकार बनाई। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि कांग्रेस की क्या ताकत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT