Narendra Modi-Xi Jinping
Narendra Modi-Xi Jinping  Social Media
दक्षिण भारत

सबसे तेज अर्थव्‍यवस्‍था व सबसे बड़ेे लोकतंत्र वाले 2 नेताओं की अहम बैठक आज

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • चेन्नई के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम।

  • शी जिनपिंग 11 अक्‍टूबर से भारत के 2 दिवसीय दौरे पर।

  • शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चेन्नई से महाबलीपुरम तक 5000 जवान तैनात।

  • स्‍कूली बच्‍चों द्वारा किया जाएगा अनोखा स्वागत।

  • महाबलीपुरम में मोदी-जिनपिंग की एक अनौपचारिक बैठक।

राज एक्सप्रेस। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज अर्थात 11 अक्‍टूबर को भारत आ रहे हैं, दुनिया के दो सबसे ज्‍यादा आबादी वाले बड़े मुल्‍क, सबसे तेज रफ्तार अर्थव्‍यवस्‍थाएं व दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र वाले दो बड़ेे नेताओं (Narendra Modi-Xi Jinping) की आज मुलाकात होने वाली है, जिसपर पूरी दुनिया की नजर रहेंगी, क्‍योंकि ये दोनों नेता धरती पर 1 तिहाई आबादी का प्रतिनिधित्‍व करते हैं। वैसे देखा जाएं, तो दोनों नेताओं की ये मुलाकात कई मायनों में बेहद खास है।

तमिलनाडु में चेन्नई के ऐतिहासिक शहर महाबलीपुरम (मामल्लपुरम) में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। समुद्र किनारे बसे इस प्राचीन शहर में शी जिनपिंग के भव्य स्वागत की तैयारियां हो गई हैं। जिनपिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे, ये एक अनौपचारिक बैठक होगी।

जिनपिंग के स्वागत के लिए विशेष सजावट :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को महाबलीपुरम के पुराने इतिहास से रूबरू कराएंगे, शी जिनपिंग के स्वागत के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर विशेष सजावट की गई है। चेन्नई एयरपोर्ट को पारंपरिक रूप से केले के पत्तों, फल-फूल मालाओं के साथ सजाया गया है। इसके अलावा शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम है, चेन्नई से महाबलीपुरम तक 5000 जवान तैनात हैं। रास्तों और कार्यक्रम स्थल पर 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भारतीय नौसेना और तटरक्षक बल ने समुद्र तट से कुछ दूरी पर युद्धपोत भी तैनात किए हैं।

बच्‍चों द्वारा किया जाएगा अनोखा स्‍वागत :

चीनी राष्ट्रपति का अनोखा स्वागत करने के लिए चेन्नई के एक स्कूल के लगभग 2000 छात्र जिनपिंग का मुखौटा पहनकर अंग्रेजी के शब्द वेलकम की मुद्रा में होंगे। जहां से भी जिनपिंग गुजरेंगे, वहां भारत और चीन के झंडे लगे होंगे। स्कूली बच्चों ने चीनी भाषा में एक अक्षर का आकार बनाया, जिसका अर्थ स्वागत होता है। इसके ठीक ऊपर अंग्रेजी में लिखा है- ''हार्टी वेलकम, यानी हृदय से स्वागत।''

दोनों नेताओं में किन विषयों पर होगी चर्चा :

वैसे महाबलीपुरम में जब ये दो नेता मोदी और जिनपिंग मिलेंगे, तो बहुत सारे विषयों पर बात होंगी, क्‍योंकि एजेंडा नहीं है। दोनों नेता किसी भी मुद्दे पर आपस में बात कर सकेंंगे व किसी भी मुद्दे को उठा सकेंंगे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, इस मुलाकात के दौरान ये 5 प्रमुख मुद्दों पर भी बातचीत होने की उम्‍मीद हैं।

क्‍या है ये 5 प्रमुख मुद्दे :

  • पहला- भारत व चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझने के लिए आखिर क्‍या उपाय किया जाये।

  • दूसरा- करोबारी घाटा कम करने को लेकर।

  • तीसरा- भारत और चीन के बीच संवाद की प्रकिया को मजबूत करना।

  • चौथा- अंतराष्‍ट्रीय संस्‍थाओं में सुधार करने का, जिसमें WPO, विश्‍व व्‍यापार संगठन में किसी तरह के नए सुझाव व यूनाइटेड नेशनल में किस तरीके से सुझाव और बदलाव किए जाए।

  • पांचवा- सबसे महत्‍वपूर्ण 'आतंकवाद का मुद्दा' इस पर भी दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने की उम्‍मीद है।

कैसा रहेगा चीनी राष्ट्रपति के भारत दौरे का कार्यक्रम :

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग अपने 2 दिवसीय दौरे केे दौरान क्‍या, कैसे और कब कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, यहां देखें पूरा शेड्यूल-

11 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • आज दोहपर 12.30 बजे PM नरेंद्र मोदी का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन।

  • फिर 2.55 बजे महाबलीपुरम एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर द्वारा आगमन।

  • 01.30 बजे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का चेन्नई एयरपोर्ट पर आगमन व स्वागत।

  • 01.45 बजे चीनी राष्ट्रपति एयरपोर्ट से होटल ITC ग्रैंड के लिए रवाना होंगे, यहां कुछ देर आराम करने के बाद महाबलीपुरम जाएंगे।

  • शाम 5.00 बजे भारत के प्रधानमंत्री और चीनी राष्ट्रपति महाबलीपुरम पहुंचकर अर्जुन की तपस्या स्थली, पंचरथ, मल्लमपुरम के शोरे मंदिर का दौरा करेंगे।

  • इसके बाद शाम 06.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

  • इसके बाद 06.45 से 08.00 के आस-पास दोनों नेता डिनर करेंगे।

12 अक्टूबर के कार्यक्रम का शेड्यूल :

  • सुबह 10.00 से 10.40 पर चीनी राष्ट्रपति और PM मोदी की मुलाकात होगी।

  • 10.50 से 11.40 बजे भारत-चीन के बीच डेलिगेशन लेवल की बातचीत होगी।

  • 11.45 AM से 12.45 बजे चीनी राष्ट्रपति के सम्मान में लंच का आयोजन होगा।

  • दोपहर 02.00 बजे शी जिनपिंग चीन और PM मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT