प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  RE
दक्षिण भारत

PM मोदी ने तेलंगाना को दी बड़ी सौगात, 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • तेलंगाना दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दी बड़ी सौगात।

  • प्रधानमंत्री ने 7,200 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस सुविधा को हरी झंडी दिखाई।

संगारेड्डी, तेलंगाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को तेलंगाना पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तेलंगाना संगारेड्डी में सात हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 वर्षों में केंद्र सरकार ने तेलंगाना को नए मील के पत्थर हासिल करने में मदद करने के लिए कड़ी मेहनत की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "आज 140 करोड़ देशवासी विकसित भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं और विकसित भारत के लिए आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का होना उतना ही जरूरी है इसलिए इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 11 लाख करोड़ रुपए दिए हैं हमारा प्रयास है कि तेलंगाना को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले।"

प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, "तेलंगाना को 'दक्षिण भारत का प्रवेश द्वार' कहा जाता है। तेलंगाना में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विद्युतीकरण और दोहरीकरण का काम तेज गति से हो रहा है, 6 नए स्टेशन भी बनाए गए हैं। घटकेसर और लिंगमपल्ली के बीच एमएमटीएस ट्रेन सर्विस को हरी झंडी दिखाई गई। इससे हैदराबाद और सिंकदराबाद के कई और इलाके आपस में जुड़ जाएंगे। इससे दोनों शहर के बीच ट्रेन यात्रियों को बहुत सुविधा होगी।"

बता दें, प्रधानमंत्री तेलंगाना से आज ही शाम को 4 बजे ओडिशा जाएंगे। यहां वह जाजपुर में 19,600 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद चांदीखोल में एक रैली को भी संबोधित करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT