प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी RE
दक्षिण भारत

BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही: PM मोदी

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही।

  • पीएम मोदी ने इस मौके पर विपक्ष पर निशाना साधा है।

आदिलाबाद, तेलंगाना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना दौरे पर पहुंचे हैं। ऐसे में प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आदिलाबाद में एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, BJP आदिवासी कल्याण और गौरव को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए काम कर रही है। आदिवासी समाज में भी जो लोग अति पिछड़े हैं, जो अब तक विकास से वंचित हैं, उनके लिए भाजपा सरकार में 'पीएम-जनमन' योजना शुरू की। इस योजना पर 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "मेरा जीवन खुली किताब जैसा है। मुझे देशवासी भलीभांति जानते हैं, समझते हैं। मेरी पल पल की खबर देश रखता है। कभी जब मैं देर रात तक काम करता हूं और खबर बाहर निकल जाती है, तो देश से लाखों लोग मुझे लिखते हैं कि इतना काम मत करिए, कुछ आराम करिए।भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे INDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। अब इन्होंने 2024 के चुनाव का अपना असली घोषणा पत्र निकाला है। मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नही है। कल ये ऐसा भी कह सकते हैं कि तुम्हें कभी जेल की सजा नहीं हुई इसलिए तुम राजनीति में भी नहीं आ सकते।"

उन्होंने कहा कि, "140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। आज देश की करोड़ों बेटियां-माताएं-बहनें यही मोदी का परिवार है। देश का हर गरीब मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार, इन्हीं भावनाओं का विस्तार लेकर मैं सपनों को संकल्प के साथ सिद्ध करने के लिए, आपके लिए जी रहा हूं, आपके लिए जूझ रहा हूं और आपके लिए जूझता रहूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT