22 जनवरी को राज्य में छुट्टी को लेकर CM सिद्धारमैया
22 जनवरी को राज्य में छुट्टी को लेकर CM सिद्धारमैया Raj Express
दक्षिण भारत

Pran Pratistha : 22 जनवरी को राज्य में छुट्टी को लेकर CM सिद्धारमैया ने कहा- केंद्र सरकार से मांगिये छुट्टी

Deeksha Nandini

हाइलाइट्स

  • बाबरी मस्जिद के दंगों में कर्नाटक से व्यक्ति की गिरफ्तारी पर सीएम की प्रतिक्रिया।

  • कहा- किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया।

Ram Mandir Pran Pratistha : भगवान राम की मूर्ती आयोध्या के भव्य मंदिर में 22 जनवरी को स्थापित होगी। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी को स्कूलों में अवकाश करने की मांग तेज हो गई है। इसी कड़ी में इसको लेकर कर्नाटक के भाजपा विधायक यशपाल सुवर्ण ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर छुट्टी की माँग की है। इस पर सीएम सिद्धारमैया ने मंगलवार को मीडिया में बयान देते हुए कहा कि, केंद्र सरकार प्रोग्राम कर रही हैं, उनसे छुट्टी मांगिये।

दरअसल, बीते दिन कर्नाटक के भाजपा विधायक यशपाल सुवर्ण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक पत्र लिखा था। जिसमें भाजपा विधायक ने 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राज्य के स्कूलों में अवकाश की घोषणा की मांग की थी। इस पर सीएम सिद्धारमैया ने आज मंगलवार को मीडिया में बयान दिया है।

मुझे छुट्टी के बारे में पता नहीं - सीएम सिद्धारमैया

22 जनवरी को छुट्टी घोषित करने के बीजेपी विधायक यशपाल सुवर्ण के पत्र पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि, मुझे राम मंदिर के उद्घाटन के लिए सरकारी छुट्टी की बीजेपी की मांग की जानकारी नहीं है। मुझे छुट्टी के बारे में पता नहीं है, केंद्र सरकार प्रोग्राम कर रही हैं, उनसे छुट्टी मांगिये।

बाबरी मस्जिद विध्वंस के दंगों में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर सीएम सिद्धारमैया

इसके साथ ही 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद हुए दंगों में कथित संलिप्तता के लिए कर्नाटक के हुबली में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, गलत काम करने वालों के साथ क्या किया जाना चाहिए? क्या हमें उन्हें छोड़ देना चाहिए? हमने पुलिस को पुराने मामले निपटाने के लिए कहा है। तदनुसार पुलिस ने कार्रवाई की है। हमने कोई नफरत की राजनीति नहीं की है। किसी भी निर्दोष को गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम अदालत के निर्देश के अनुसार चीजों को आगे बढ़ाएंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT