मतदान से पहले चर्च पहुंचे Rajeev Chandrasekhar, Shashi Tharoor से मुकाबला
मतदान से पहले चर्च पहुंचे Rajeev Chandrasekhar, Shashi Tharoor से मुकाबला Raj Express
दक्षिण भारत

Kerala: मतदान से पहले चर्च पहुंचे Rajeev Chandrasekhar, Shashi Tharoor से मुकाबला

Author : Shreya N

हाइलाइट्स:

  • 2009, 2014 और 2019 में शशि थरूर बने तिरुवनंतपुरम से सांसद।

  • राज्यसभा में बेंगलुरु से सांसद और केंद्र में राज्य मंत्री है राजीव चंद्रशेखर।

तिरुवनंतपुरम, केरल। Kerala की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से NDA उम्मीदवार Rajeev Chandrasekhar, 18वीं लोकसभा के लिए मतदान शुरु होने से पहले चर्च पहुंचे। Thiruvananthapuram लोकसभा सीट पर आज 26 अप्रैल, लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहे हैं। अपने निर्वाचन क्षेत्र के वेट्टुकड़ चर्च में राजीव चंद्रशेखर प्रार्थना करते दिखाई दिया। तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर उनका मुकाबला कांग्रेस पार्टी के क्षेत्र के तीन बार के सिटिंग एमपी Shashi Tharoor से है।

चर्च में प्रार्थना करने के बाद, राजीव चंद्रशेखर ने कहा- "पिछले 15-20 वर्षों से, तिरुवनंतपुरम में बहुत कम प्रगति हुई है और कई लोग इससे पीड़ित हैं। कई समस्याएं जिनका समाधान नहीं हुआ है।" इसके अलावा उन्होंने बाहर आकर लोगों से मतदान करने की भी अपील की।

तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर सिटिंग एमपी

Shashi Tharoor ने 2019 का लोकसभा चुनाव, तिरुवनंतपुरम सीट से करीब 1 लाख मतों से जीता था। इससे पहले वे 2014 और 2009 में भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं। 2014 में थरूर ने 15,000 से ज्यादा मतों से जीत हासिल की थी। जबकि 2009 में भी उनकी विनिंग मार्जिन 1 लाख के करीब थी।

केंद्र में मंत्री है राजीव चंद्रशेखर

Rajeev Chandrasekhar ने 2012 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन की। इससे पहले से वे राज्यसभा में सांसद है। चंद्रशेखर 2006 से अभी तक लगातार राज्यसभा में प्रतिनिधित्व करते आए हैं। वे बेंगलुरु से राज्यसभा सांसद है इसके अलावा केंद्र सरकार में उनके पास इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय में राज्य मंत्री की भी जिम्मेदारियां हैं। इस बार उन्हें लोकसभा की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले 3 टर्म से भाजपा की मजबूत सीट तिरुवनंतपुरम से उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT