Sujith Wilson
Sujith Wilson Social Media
दक्षिण भारत

तमाम कोशिशों व दुआओं के बाद भी सुजीत को बचाने की कोशिशें नाकाम

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में 2 साल का मासूम बच्‍चा सुजीत विल्सन (Sujith Wilson) खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गया था। मासूम बच्‍चा लगभग 3-4 दिनों तक धीरे-धीरे नीचे सरकते गया और 100 फीट की गहराई में जाकर फंस गया, हालांकि बच्चे को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) का बचाव अभियान लगातार उसी दिन से जारी था, लेकिन जब आज तड़के बच्‍चे को बाहर निकाला, तब तक बच्‍चा अपनी जिंदगी की जंग हार गया एवं आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।

राजस्व प्रशासन के आयुक्त द्वारा मीडिया को सुजीत की मौत की सूचना दी गई, तमाम कोशिशों व दुआओं के बाद भी सुजीत काे नहीं बचाया जा सका। बोरवेल से बच्चे की लाश बाहर निकालने के बाद उसे मनाप्पराई सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

मनाप्पराई सरकारी अस्पताल में शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

इन वजहों से नाकाम हुईं कोशिशें :

मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों का कहना- ''ये मशीनें नीचे जाकर बच्‍चे की कमर के आस-पास रस्‍सी लपेट देतीं और बच्‍चे को बाहर खींच लिया जाता, लेकिन लगातार होने वाली बारिश और गीली मिट्टी की वजह से ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया, दूसरी वजह यह थी कि, बच्‍चा खुद इतना छोटा था कि रस्सियां पकड़ नहीं सकता था।''

बच्चों को निकालने में देरी खराब मौसम और भूगर्भीय स्थिति की वजह से हुई। बच्चे की बॉडी गली-सड़ी अवस्था में है, बॉडी इतनी बुरी तरह गल गई थी कि, कुछ हिस्से को दोबारा निकाला गया। सभी वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री यहां डेरा डाले हुए थे, हमें ओएनजीसी अधिकारी और एलएंडटी अधिकारियों से भी सुझाव मिले थे, जो गहरे कुएं खोदने में विशेषज्ञ हैं।
एनडीआरएफ कमांडर जितेश टीएम

राहुल ने सुजीत की मौत पर जताया शोक :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बोरवेल में फंसे दो वर्षीय सुजीत वेल्सन की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा- ''मेरी संवेदनाएं सुजीत के माता-पिता और परिजनों के साथ हैं।''

बता दें कि, यह मासूम शुक्रवार की शाम को अपने पिता के खेत में बने बोरवेल में गिर गया था, आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।

तमिलनाडु: खेलते-खेलते 30 मीटर गहरे बोरवेल में गिरा बच्चा

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT