मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दिया अपना इस्तीफा
मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दिया अपना इस्तीफा RE
दक्षिण भारत

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दिया अपना इस्तीफा

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • तेलंगाना में कांग्रेस ने हासिल की जीत।

  • मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दिया अपना इस्तीफा।

  • KCR का इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।

Election Result 2023: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना में आज मतगणना (Election Result 2023) हो रही है। मध्य प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है। इसके अलावा तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है। तेलंगाना चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की हार हुई है। जिसके बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने अब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और BRS प्रमुख के. चंद्रशेखर राव ने दिया अपना इस्तीफा

बता दें कि, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के मद्देनजर राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा भेज दिया है। उन्होंने कहा कि, नतीजे वैसे नहीं रहे, जैसे उनकी पार्टी चाहती थी, लेकिन बीआरएस लगातार दो बार सेवा करने का मौका देने के लिए लोगों की आभारी है।

वहीं, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने रविवार को मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का आग्रह किया। राजभवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि, राव का इस्तीफा प्राप्त हुआ और राज्यपाल ने इसे स्वीकार कर लिया है। इसमें कहा गया है कि, राज्यपाल ने राव से नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने का अनुरोध किया।

आपको बता दें कि, तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को जारी मतगणना के रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है। इस चुनाव के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था। राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में मतों की गिनती रविवार सुबह आठ बजे मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT