Treason Case Against Karnataka School
Treason Case Against Karnataka School Priyanka Sahu -RE
दक्षिण भारत

CAA: स्कूली छात्रों के मंचित नाटक पर बवाल- PM के लिए बोले अपशब्‍द

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। कई बार आपने स्‍कूल प्रोग्राम के दौरान छात्रों को नाटक ड्रामें के जरिए लोगों को संदेश देते देखा होगा, लेकिन यहां स्कूली छात्रों के नाटक से कुछ ऐसा मामला सामने आया, जिससे स्कूल और प्रबंधन के खिलाफ देशद्रोह का केस ही दर्ज हो गया अब पुलिस जांच में जुटी हुई है।

क्‍या था मामला?

दरअसल, देश में पहले से ही हर तरफ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NRC को लेकर बवाल मचा हुआ है और कर्नाटक के एक स्‍कूल में भी छात्रों द्वारा इसी कानून यानी CAA-NRC पर 21 जनवरी को एक नाटक आयोजित हुआ था, जिस पर बवाल मच गया है। इस नाटक के बवाल का कारण यह है कि, इसमें कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपशब्द कहे गए थे।

स्कूल प्रबंधन का कहना :

इस मामले पर स्कूल प्रबंधन का यह कहना है कि, ''उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और वह कानूनी तौर पर खुद का बचाव करेंगे।'' वहीं शाहीन ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तौसीफ मदिकेरी ने कहा कि, यह शाहीन ग्रुप 20,000 से अधिक छात्रों के साथ 9 राज्यों में 43 शैक्षणिक संस्थान चलाता है। साथ ही उन्होंने मीडिया रिर्पोट में यह भी बताया- 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी एक प्रधानाध्यापिका और एक छात्र की मां जेल में बंद हैं।'

बता दें कि, इस मामले के खिलाफ कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होने वाली है और हम पूरी तरह से कानूनी तौर पर अपना बचाव करने का इरादा रखते हैं, क्योंकि हमने कोई गलत काम नहीं किया है। 10-11 साल के एक बच्चे द्वारा गलती से एक वाक्यांश बोला गया जो गैरइरादतन था, लेकिन हमारे खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा क्यों?

नाटक में PM मोदी की खराब छवि पेश :

छात्रों द्वारा किए गए नाटक के दौरान कथित रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खराब छवि पेश की गई थी और इसकी अनुमति देने के लिए स्कूल के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बीते माह 26 जनवरी को शाहीन स्कूल के प्रबंधन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 124 (ए) और 153 (ए) के तहत 'विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देने के लिए' भी मामला दर्ज किया गया।

फेसबुक पर दिखा वीडियो :

पुलिस ने 21 जनवरी को जब फेसबुक पर एक वीडियो देखा, जिसमें कक्षा चौथी व पांचवीं के छात्र शाहीन स्कूल में CAA के खिलाफ एक नाटक कर रहे थे, बच्‍चों ने कुछ डायलॉग भी बोले, जिसमें PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे, इस कारण मामला दर्ज किया गया। बताते चलें कि, बच्चों ने स्‍कूल एनुअल फंक्शन में भाग लेने के लिए यह नाटक किया, हालांकि पुलिस ने पहले ही स्‍कूल की प्रधानाध्यापिका फरीदा बेगम और PM मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्‍द कहने वाले छात्र की मां नजमुन्निसा को 30 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT