तमिलनाडु विस में दिग्गज फुटबॉलर पेले को दी गई श्रद्धांजलि
तमिलनाडु विस में दिग्गज फुटबॉलर पेले को दी गई श्रद्धांजलि Social Media
दक्षिण भारत

तमिलनाडु विस में दिग्गज फुटबॉलर पेले को दी गई श्रद्धांजलि

News Agency

चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार को दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी समेत विभिन्न दलों के दिवंगत नेताओं के लिए शोक प्रस्ताव पारित करने के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई । विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद अध्यक्ष एम. अप्पावु ने इरोड का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस विधायक थिरुमहान एवरा के अलावा पूर्व सदस्यों और अन्य प्रतिष्ठित लोगों के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शोक प्रस्ताव पढ़ा। इसके अलावा सदन ने तमिल विद्वानों के नेदुनचेझियान और अववई नटराजन सहित प्रख्यात हस्तियों और फिल्म पटकथा लेखक और संवाद लेखक अरूर दास, प्रमुख कलाकार और लेखक मनोहर देवदास, पूर्व द्रमुक सांसद व राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. मस्तान और फुटबॉल के दिग्गज पेले मृत्यु पर शोक व्यक्त करने वाले शोक सन्दर्भों को भी पारित किया।

दिवंगत आत्माओं के सम्मान में सदन में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी है। राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सोमवार से शुरू हुआ नया साल का यह पहला सत्र 13 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान राज्यपाल के धन्यवाद प्रस्ताव पर 11 व 12 जनवरी एवं13 जनवरी को बहस होगी तथा बहस का समापन नेता प्रतिपक्ष एडप्पादी के. पलानीस्वामी करेंगे और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन इसका जवाब देंगे। यदि सदन में कोई विधेयक पेश किया जाता है तो उसे अंतिम दिन पारित किया जाएगा। कल जब 2023 का पहला सत्र शुरू हुआ तो सदन में हंगामेदार दृश्य देखने को मिले और राज्यपाल अभिभाषण दौरान पूरा भाषण नहीं पढ़ पाये। मुख्यमंत्री भाषण के छोड़े गये हिस्सों को विधानसभा के रिकार्ड में रखने के लिए एक प्रस्ताव रखा। राज्यपाल राष्ट्रगान के गायन का इंतजार किये बिना ही सदन से चले गये थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT