पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश से टकराएगा मिचौंग तूफान
पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश से टकराएगा मिचौंग तूफान RE
दक्षिण भारत

Weather Update: पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश से टकराएगा मिचौंग तूफान

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • पांच दिसंबर को आंध्र प्रदेश से टकराएगा मिचौंग तूफान।

  • मौसम विभाग ने जारी किया तेज हवा-बारिश का अलर्ट।

Weather Update: तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इन दिनों बारिश दौर जारी है। इसी बीच खबर आई है कि, 3 (आज), 4 और 5 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव क्षेत्र रविवार को चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम' में बदल गया और पांच दिसंबर तक इसके नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है।

बता दें कि, आज 3 और 4 और 5 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, ‘मिचौंग’ च्रक्रवात के प्रभाव के कारण दक्षिणी ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में एवं राज्य के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि, इसी तरह से मलकानगिरी, कोरापुट, रायगढ़ा, गजपति, गंजाम एवं पुरी में कई स्थानों पर मध्यम बारिश और गरज के साथ वर्षा होने का अनुमान है। जबकि कंधमाल, नबरंगपुर, कालाहांडी, नयागढ़, खुर्दा, जगतसिंहपुर और कटक में कुछ स्थानों पर तथा राज्य के शेष हिस्सों के एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है:

आंध्र प्रदेश: मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और रायलसीमा में अधिकांश स्थानों पर 3-4 और 5 दिसंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।

ओडिशा: मौसम विभाग ने ओडिशा के तटीय इलाकों में 4-5 दिसंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। तूफान के चलते ओडिशा के सात तटीय जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

पुडुचेरी: तूफान के चलते 4 दिसंबर को पुडुचेरी, कराईकल और यानम क्षेत्रों के सभी कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। पुडुचेरी सरकार की तरफ से इसका नोटिफिकेशन जारी किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT